दिल्ली में 2022 तक जल संकट खत्म होने का दावा, केजरीवाल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लॉन्च

बरसात और बाढ़ के पानी को जमीन के नीचे स्टोर करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू, उत्तर पश्चिम दिल्ली में तालाब के लिए खुदाई प्रारंभ

दिल्ली में 2022 तक जल संकट खत्म होने का दावा, केजरीवाल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लॉन्च

उत्तर पश्चिम दिल्ली के सुंगरपुर गांव में यमुना के किनारे तलाब की खुदाई शुरू हो गई है.

खास बातें

  • सुंगरपुर गांव में यमुना के किनारे तलाब की खुदाई शुरू की गई
  • यमुना में बाढ़ आने पर जलस्तर बढ़ेगा और तालाब भर जाएगा
  • पानी रिसकर जमीन के नीचे जाएगा और भूमिगत जल स्तर बढ़ेगा
नई दिल्ली:

दिल्ली में पानी की किल्लत से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने एक नई योजना लांच की है. बरसात और बाढ़ के पानी को जमीन के नीचे स्टोर करने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. उत्तर पश्चिम दिल्ली के सुंगरपुर गांव में यमुना किनारे खुदाई करके तालाब बनाने का काम शुरू किया गया है. दिल्ली सरकार के मुताबिक जब यमुना में  बाढ़ आएगी या जलस्तर बढ़ेगा तब यह गड्ढा भर जाएगा. गड्ढे में भरा पानी रिसकर जमीन के नीचे जाएगा जिससे भूमिगत जल स्तर बढ़ेगा और जरूरत पड़ने पर दिल्ली की प्यास बुझाने के काम आएगा.

क्या है पूरी योजना?
दिल्ली में यमुना जहां से प्रवेश करती है वह पल्ला गांव कहलाता है. पूरा गांव से लेकर वजीराबाद गांव तक यमुना लगभग साथ ही रहती है जबकि वजीराबाद के बाद जैसे ही नजफगढ़ का नाला यमुना में मिलता है यमुना एक गंदे नाले में तब्दील हो जाती है. दिल्ली सरकार की योजना है कि पल्ला से वजीराबाद के 20 किलोमीटर के यमुना खादर के हिस्से में यमुना किनारे करीब 1000 एकड़ में डेढ़ से दो मीटर के गड्ढे करके तालाब बनाए जाएं.

दिल्ली सरकार के मुताबिक यमुना किनारे जमीन की ऊपरी सतह हटने के बाद यमुना की जमीन रेतीली होती है. रेतीली जमीन में पानी सोखने की क्षमता कहीं ज्यादा होती है. इसलिए जब पानी इन गड्ढों में भरेगा तो तेजी से जमीन के नीचे जाएगा और स्टोर हो जाएगा. उस पानी को जरूरत पड़ने पर कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है. दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक 'यह फार्म पेंडिंग कंसेप्ट है इसके तहत जमीन की ऊपरी सतह को हटाया जाता है और नीचे की जो सतह होती है वह रेतीली होती है. रेत में पानी रिसकर जाने की क्षमता 20 से 25 गुना ज्यादा होती है. एक अंदाजे के मुताबिक मिट्टी में पानी रिसने की क्षमता 0.5 मीटर प्रतिदिन होती है जबकि रेत में 10 से 15 मीटर प्रतिदिन. इसलिए इस योजना पर काम किया जा रहा है. अगर यह योजना सफल हुई तो बरसात और बाढ़ के दौरान जो पानी यूं ही बहकर नदी के जरिए समंदर में चला जाता है वह जमीन के नीचे स्टोर हो जाएगा और दिल्ली वालों की प्यास बुझाने के लिए वह कभी भी काम आ सकता है.'

दिल्ली: बारिश का पानी बचाने के लिए केजरीवाल सरकार ने योजना को दी मंजूरी

इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट को लांच करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब कोई सरकार बाढ़ के पानी के संचयन के लिए इतने बड़े स्तर पर कोई योजना शुरू कर रही है. अगर यह योजना कामयाब हुई तो केवल दिल्ली के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए यह एक नया रास्ता दिखाएगी.'

2022 तक जल संकट खत्म
इस योजना को लांच करने के दौरान दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि अगले तीन साल के अंदर दिल्ली में पानी की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. सत्येंद्र जैन ने कहा ' जैसे केजरीवाल सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के क्षेत्र में काम करके दिखाए, आने वाले समय में दिल्ली में पीने के पानी की समस्या हमेशा के लिए खत्म कर दी जाएगी. हमें सिर्फ तीन साल का समय चाहिए. आज 2019 है, 2022 में दिल्ली के अंदर पीने के पानी की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी, इसका हम आपसे वादा करते हैं.'

केंद्र सरकार का है सहयोग
केजरीवाल सरकार की इस योजना को केंद्र की मोदी सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है. इस योजना के पायलेट प्रोजेक्ट को लांच करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह योजना केवल दो महीने के अंदर शुरू हो रही है तो इसका 90 फीसदी श्रेय केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत को जाता है जिन्होंने हमारी इस योजना में पूरा सहयोग किया. केंद्र सरकार की एजेंसियों ने सभी तरह की औपचारिकताएं और मंजूरी तुरंत दे दी.

इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा  'केजरीवाल सरकार की यह योजना जल संरक्षण और जल सुरक्षा की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी. इस योजना के लिए दिल्ली सरकार को बधाई.'

किराए पर ली जाएगी जमीन
इस प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली सरकार ने किसानों से जमीन लेने की योजना बनाई है. तय किया गया है कि किसानों को जमीन किराए पर देने के बदले 77,000 रुपये एकड़ के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.

nf8p9p68

दिल्ली में पानी का संकट
दिल्ली में रोजाना 1200 एमजीडी पानी की मांग होती है जबकि दिल्ली जल बोर्ड 940 एमजीडी पानी आपूर्ति कर पाता है. दिल्ली को हर साल मानसून में बारिश से 580 MCM पानी मिलता है. जल संचयन के साधन न होने के कारण 580 MCM (मिलियन क्यूबिक मीटर) में 280 MCM पानी बह जाता है.

0ejo7tc8

दिल्ली नहीं देश पर मंडरा रहा है पानी का संकट
नीति आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद समेत देश के 21 शहरों में 2020 तक भूमिगत जल समाप्त हो जाएगा जिससे 10 लाख लोग प्रभावित होंगे. यही नहीं इस समय देश में 60 करोड़ लोग पीने के पानी की गंभीर किल्लत से जूझ रहे हैं. पीने का साफ पानी न मिल पाने से सालाना दो लाख लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.

VIDEO : पानी के बड़े संकट की ओर बढ़ता भारत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com