दिल्‍ली: नए कपड़े नहीं दिलाने पर आठवीं क्‍लास के छात्र ने लगाई फांसी

दिल्‍ली: नए कपड़े नहीं दिलाने पर आठवीं क्‍लास के छात्र ने लगाई फांसी

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

खास बातें

  • दिल्‍ली के खजूरी खास की घटना
  • परीक्षा में पास होने पर नए कपड़े की जिद कर रहा था
  • छात्र राहुल की उम्र 15 साल थी
नई दिल्ली:

उत्‍तर-पूर्व जिले के खजूरी खास इलाके की एक घटना में नए कपड़े ना दिलाने से नाराज आठवीं क्‍लास के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. स्‍टूडेंट की पहचान राहुल कुमार(15) के रूप में हुई. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला. पुलिस इस पूरे मामले की पूरी छानबीन कर रही है.

पुलिस के मुताबिक राहुल अपने परिवार के साथ नेहरू विहार इलाके की गली नंबर-3 में रहता था. उसके परिवार में माता-पिता के अलावा दो अन्‍य भाई आयुष, पीयूष और एक बहन हैं. राहुल, करावल नगर के सरकारी स्‍कूल में आठवीं क्‍लास में पढ़ता था. शनिवार को उसका रिजल्‍ट आया था और वह अच्‍छे नंबरों से पास होकर नौवीं क्‍लास में पहुंच गया था. अच्‍छे नंबरों से पास होने की खुशी में उसने मां से नए कपड़े खरीदने की जिद की.

मां ने उसे बुधवार को नए कपड़े दिलाने की बात कही लेकिन वह उसी वक्‍त कपड़े खरीदने की जिद करता रहा. उसके बाद नाराज होकर चुपचाप मकान की पहली मंजिल पर जाकर उसने गेट की जाली की सहायता से टाई से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. परिजनों ने जब देखा तो उसको निकटवर्ती अस्‍पताल में ले गए लेकिन डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com