दिल्ली पुलिस अब पार्षद ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम की तलाश में जुटी

गिरफ्तार पार्षद ताहिर हुसैन के सौतेले भाई शाह आलम पर भी चांद बाग हिंसा में शामिल होने का आरोप

दिल्ली पुलिस अब पार्षद ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम की तलाश में जुटी

पार्षद ताहिर हुसैन का भाई शाह आलम (फाइल फोटो).

खास बातें

  • शाह आलम के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया
  • गवाहों ने पुलिस की पूछताछ में शाह आलम के नाम का जिक्र किया
  • उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में अब तक 654 केस दर्ज
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस अब आम आदमी पार्टी से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम को तलाश कर रही है. गिरफ्तार पार्षद ताहिर हुसैन के सौतेले भाई शाह आलम पर भी चांद बाग हिंसा में शामिल होने का आरोप है. गवाहों ने पुलिस की पूछताछ में शाह आलम के नाम का जिक्र किया है. अब तक उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

हालांकि शाह आलम के खिलाफ अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं है, लेकिन क्राइम ब्रांच को पूछताछ में लोनगों ने उसका नाम बताया है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक शाह आलम भी 24 फरवरी को चांद बाग की उस बिल्डिंग में मौजूद था जिससे कथित रूप से पथराव किया गया था और फायरिंग की गई थी.

हिंसा मामले में जिन गवाहों के बयान क्राइम ब्रांच ने लिए हैं, उन्होंने शाह आलम के नाम का जिक्र किया है. इसलिए क्राइम ब्रांच शाह आलम से पूछताछ करना चाहती है. पुलिस के मुताबिक शाह आलम फरार है जिसकी तलाश वह कर रही है.

Delhi Violence: ताहिर हुसैन के मकान से गोलियां चलीं, पेट्रोल बम फेंके गए थे; तीन एफआईआर दर्ज

उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में अब तक 654 केस दर्ज किए जा चुके हैं. अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार और हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या 1820 हो गई है. आर्म्स एक्ट में 47 केस दर्ज किए गए हैं.

दिल्ली हिंसा: AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की सरेंडर अर्जी खारिज, क्राइम ब्रांच ने किया अरेस्ट

VIDEO : ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com