महिलाओं के लिए किराया माफ होना चाहिए या नहीं? दिल्ली की जनता से पूछेगी 'आप'

मनीष सिसोदिया ने कहा- 'आप' दिल्ली में सभा करेगी और दिल्ली के लोगों को बताएगी कि सरकार यह मुफ्त यात्रा योजना ला रही और बीजेपी इसका विरोध कर रही

महिलाओं के लिए किराया माफ होना चाहिए या नहीं? दिल्ली की जनता से पूछेगी 'आप'

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि महिलाओं को मुफ्त यात्रा की योजना का बीजेपी विरोध कर रही है.

खास बातें

  • सभी विधायकों, पार्षदों, महिला संगठन से सभाएं करने को कहा
  • राजधानी में करीब एक हजार सभाएं आयोजित की जाएंगी
  • आम आदमी पार्टी सभाओं में जनता से पूछेगी सवाल
नई दिल्ली:

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि मुफ्त यात्रा पर बीजेपी विरोध कर रही है, बहाने बना रही है जबकि जनता पक्ष में है. पूरी पार्टी अब दिल्ली में सभा करेगी और दिल्ली के लोगों को बताएगी कि आप सरकार यह मुफ्त यात्रा योजना ला रही है और बीजेपी इसका विरोध कर रही है.

सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी विधायकों, पार्षदों, महिला संगठन को कम से कम 10 सभाएं करने को कहा गया है. करीब 1,000 सभाएं होंगी. इसमें सवाल पूछे जाएंगे कि महिलाओं के लिए किराया माफ होना चाहिए या नहीं? और क्यों? बीजेपी इसका विरोध कर रही है, लेकिन जनता क्या कह रही है और क्यों?

मनीष सिसोदिया ने आयुष्मान योजना पर कहा कि 'हमें आयुष्मान योजना से दिक्कत नहीं है, लेकिन जिसके फोन, फ्रिज,स्कूटर,मोटरसाइकिल है, तीन कमरे का घर है तो उसको इसका फायदा नहीं मिलेगा. जबकि दिल्ली में तो जो योजना है वह सब पर लागू है. दिल्ली के संदर्भ में इस योजना का स्कोप बहुत कम है.इसलिए अगर आयुष्मान योजना में कुछ और है तो हमको बताइए हम उसको अपने यहां लागू कराएंगे.'

महिलाओं को फ्री यात्रा : हरदीप पुरी ने कहा- प्लान है नहीं, ऐलान कर दिया; सिसोदिया ने कहा- अच्छा प्रपोजल जल्द

VIDEO : दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त परिवहन पर सवाल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com