दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 1700 हुई

दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 1700 हुई

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

नगर निगम की एक रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 1692 हो गयी है जिनमें से 921 इसी महीने दर्ज किए गए.

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि डेंगू के कम से कम 314 मामले पिछले हफ्ते दर्ज किए गए.

डेंगू के कारण विभिन्न अस्पतालों में कम से कम 19 मौतें हुई हैं जिनमें से नौ मौतें एम्स में हुई हैं. लेकिन नगर निकायों ने सिर्फ चार मौतों की ही बात स्वीकार की है.

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम सभी नगर निगमों की ओर से आंकड़े एकत्रित करता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com