गायक मीका सिंह ने मांगी माफी तो इस संगठन ने उन पर लगाया प्रतिबंध हटा दिया

मीका सिंह ने पाकिस्तान में प्रस्तुति देने के लिए माफी मांग ली, कहा- अगर मैंने गलती की है तो मैं फेडरेशन और पूरे देश से माफी मांगता हूं

गायक मीका सिंह ने मांगी माफी तो इस संगठन ने उन पर लगाया प्रतिबंध हटा दिया

एफडब्ल्यूसीई ने गायक मीका सिंह पर लगाया गया प्रतिबंध समाप्त कर दिया है.

मुंबई:

बॉलीवुड गायक मीका सिंह पर लगा प्रतिबंध फिल्म कलाकारों के संगठन ने हटा दिया है. गायक ने पाकिस्तान में प्रस्तुति देने के लिए बुधवार को माफी मांग ली.

सिंह के बयान के बाद, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने उन पर लगे प्रतिबंध को रद्द कर दिया. गायक ने कराची में एक शादी में प्रस्तुति दी थी जिसके बाद एफडब्ल्यूआईसीई ने सिंह को प्रतिबंधित कर दिया था. संगठन ने कहा था कि उसके सदस्य मीका के कंसर्ट और कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेंगे.    

यहां बुधवार को प्रेस वार्ता में मीका ने दावा किया कि यह इत्तेफाक है कि कराची में उनकी प्रस्तुति ऐसे वक्त में हुई जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.  

मुशर्रफ के रिश्तेदार की शादी में परफॉर्मेंस के बाद मुसीबत में फंसे मीका सिंह, AICWA ने किया बैन  

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर मैंने गलती की है तो मैं फेडरेशन और पूरे देश से माफी मांगता हूं.'' एफडब्ल्यूसीई ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि उसने गायक पर से प्रतिबंध हटा दिया है.

VIDEO : पाकिस्तान में मीका सिंह के कार्यक्रम पर सवाल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)