परिवार वालों ने 20 साल से अंधेरे कमरे में 'बंद' कर रखा था महिला को, पुलिस ने रिहा करवाया

50 साल की इस महिला को उसके माता-पिता के घर में उसके दो भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों ने एक अंधेरे कमरे में बंद कर रखा था.

परिवार वालों ने 20 साल से अंधेरे कमरे में 'बंद' कर रखा था महिला को, पुलिस ने रिहा करवाया

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

  • महिला के 'असामान्य व्यवहार' के कारण परिवारवालों ने घर में कर रखा था बंद
  • एक खिड़की के जरिये उसे भोजन एवं पानी दिया जाता था
  • एक एनजीओ द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद उसे वहां से रिहा करवाया गया
पणजी:

गोवा में अपने माता-पिता के घर में 20 साल से एक कमरे में बंद महिला को बचाया गया है. महिला को 'असामान्य व्यवहार' के चलते कमरे में बंद कर रखा गया था. पुलिस ने बताया कि महिला को एक अंधेरे कमरे में बंद किया गया था. एक एनजीओ द्वारा पुलिस को जानकारी देने के बाद उसे वहां से रिहा करवाया गया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने को बताया, 50 साल की इस महिला को उसके माता-पिता के घर में उसके दो भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों ने एक अंधेरे कमरे में बंद कर रखा था. एक खिड़की के जरिये उसे खाना एवं पानी दिया जाता था.'

अधिकारी ने कहा, 'महिला के असामान्य व्यवहार करने के बाद परिवार वालों ने उसे कमरे में बंद कर दिया था.' पुलिस इस महिला को मेडिकल जांच के लिए ले गई. उन्होंने कहा, 'अभी इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जांच अभी प्राथमिक स्तर पर है. महिला के परिवार वालों का बयान दर्ज किया जा रहा है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com