कैंसर पीड़ितों के लिए बढ़ेंगे बेड, दिल्ली के मरीजों को मिलेंगी ज्यादा सुविधाएं

दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में 1000 बेड बढ़ाए जाएंगे, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल के दौरे के दौरान की घोषणा

कैंसर पीड़ितों के लिए बढ़ेंगे बेड, दिल्ली के मरीजों को मिलेंगी ज्यादा सुविधाएं

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के राज्य कैंसर संस्थान में 24 बेड के सेमी प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन किया.

खास बातें

  • संस्थान से सटे जीटीबी अस्पताल के भूभाग पर निर्माण होगा
  • सीएम केजरीवाल ने 24 बेड के सेमी प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन किया
  • दिल्ली के मरीजों के लिए सुविधाएं 40% से बढ़ाकर 80% की जाएंगी
नई दिल्ली:

कैंसर के इलाज में बेड की मारा-मारी झेल रहे मरीजों के लिए दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में 1000 बेड और बढ़ाए जाएंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल में आज के अपने दौरे के दौरान यह बात कही.

मुख्यमंत्री ने माना कि कैंसर के मरीजों को लेकर अस्पताल का काम प्रशंसनीय है पर जगह और बेड की कमी अड़चन पैदा कर रही है. लिहाजा  दिल्ली स्टेट कैंसर संस्थान से सटे जीटीबी अस्पताल के खाली पड़े भूभाग पर 1000 बेड के लिए निर्माण किया जाएगा. यह बात मुख्यमंत्री ने 24 बेड के सेमी प्राइवेट वार्ड के उद्घाटन के मौके पर कही. यहां आम नागरिकों के लिए मुफ्त में आटोमेटिक ब्लड प्रेशर रिकार्डिंग सिस्टम की भी इस मौके पर शुरुआत हुई.

यह भी पढ़ें : तेंदूपत्ता इकट्ठा करने वालों को जूते-चप्पल के साथ 'कैंसर' बांट रही मध्यप्रदेश सरकार

मुख्यमंत्री ने दिल्ली के कैंसर के मरीजों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया. बाहरी मरीजों को उपचार के लिए सीजीएएस के नियम के हिसाब से कुछ पैसे चुकाने होंगे. साथ ही अस्पताल में कर्मचारियों की बहाली से लेकर मशीन खरीदने तक में आ रही परेशानियों का जल्द निपटारा किया जाएगा. अब तक दिल्ली के मरीजों के लिए जो सुविधाएं महज़ 40% थीं उनको बढ़ाकर 80% किया जाएगा.

VIDEO : मुफ्त जूते-चप्पल बांटना महंगा न पड़ जाए

मुख्यमंत्री के साथ दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने यहां के लैबों के बेहतरीन ढांचे को देखते हुए कहा कि पॉली क्लिनिक और मोहल्ला क्लिनिक में लिए जा रहे ब्लड सैंपल्स को जांच के लिए दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान भेजा जाए.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com