इंदौर: भय्यूजी महाराज खुदकुशी मामले में तीन गिरफ्तार, ब्लैकमेल और शोषण करने के आरोप

महाराज के खास सेवादार विनायक दुधाले, शरद देशमुख और ब्लैकमेल करने की आरोपी युवती पलक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

इंदौर: भय्यूजी महाराज खुदकुशी मामले में तीन गिरफ्तार, ब्लैकमेल और शोषण करने के आरोप

भय्यू महाराज (फाइल फोटो).

इंदौर:

भय्यूजी महाराज खुदकुशी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खास सेवादार विनायक दुधाले, शरद देशमुख और ब्लैकमेल करने की आरोपी युवती पलक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

तीनों आरोपियों पर भय्यूजी महाराज के आर्थिक और मानसिक शोषण का आरोप है. पुलिस ने धारा 306 आत्महत्या के लिए प्रेरित करने, 120 बी और 384 अवैध वसूली के तहत मामला दर्ज किया है. इंदौर के तेजाजी नगर थाने में मामला दर्ज हुआ है.आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

VIDEO : भय्यूजी महाराज ने खुद को गोली मारी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गत वर्ष 12 जून को भय्यूजी महाराज ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में कई तरह के आरोप लगाए जाते रहे. महाराज की हत्या की आशंका जताते हुए गुरु भक्तों ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी लेकिन पुलिस ने अपनी जांच में इसे खुदकुशी माना और शुक्रवार को उक्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.