प्रतीकात्मक फोटो.
जयपुर में सदर थाना क्षेत्र के हसनपुरा इलाके में बुधवार को उस वक्त हल्का तनाव पैदा हो गया, जब अल्पसंख्यक समुदाय की एक युवती के परिजनों और रिश्तेदारों ने दूसरे समुदाय के एक युवक के घर पर पत्थरबाजी की.
गौरतलब है कि यह युवती एक युवक के साथ घर से भाग गई थी. थानाधिकारी हेमराज ने बताया कि युवती के परिजनों ने सदर थाना में गत 30 जुलाई को युवती के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस बुधवार को युवती को बरामद कर उसके प्रेमी के साथ थाना लेकर आई थी, लेकिन उसी दौरान युवती के परिजनों ने युवक के घर पर पत्थरबाजी की.
यह भी पढ़ें : भारी विवाद के बाद आखिरकार तन्वी सेठ और अनस सिद्दीकी को पासपोर्ट जारी
उन्होंने बताया कि पहले से मौजूद पुलिस के एक दल ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. पत्थरबाजी में संलिप्त कुछ लोगों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि युवती को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां उसने बताया कि युवक उसका पति है और वह स्वेच्छा से उसके साथ रह रही है, इसलिए दंपत्ति को साथ रहने की अनुमति प्रदान कर दी गई.
VIDEO : कैसे उठा लव जेहाद का मसला
(इनपुट भाषा से)
Advertisement
Advertisement