कोलकाता : रैगिंग और अपहरण के मामले में 5 छात्र गिरफ्तार

कोलकाता :  रैगिंग और अपहरण के मामले में 5 छात्र गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के हल्दिया में केंद्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के पांच वरिष्ठ छात्रों को अपने जूनियर की रैगिंग और अपहरण करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया। संस्थान के प्रथम वर्ष का छात्र अंकित कुमार का कथित तौर पर अपहरण कर उसे पीटा गया। इसके बाद वह शुक्रवार को हल्दिया से लगभग 45 किलोमीटर दूर मेचेदा में गंभीर अवस्था में मिला।

बदला लेने के लिए भाड़े के लोगों से पिटवाया
पुलिस ने अंकित को हल्दिया के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। अंकित कुमार के मुताबिक, संस्थान के सीनियर छात्रों ने कई बार उसकी रैगिंग की, जिसके खिलाफ उसने शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में संस्थान ने पांच छात्रों को निलंबित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बदला लेने के लिए सीनियर छात्रों ने भाड़े के आदमी से उसे पिटवाया। संस्थान ने पांच छात्रों के खिलाफ हल्दिया के भवानीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com