हरियाणा : शादी की खरीददारी करने गई महिला कांस्टेबल का पर्स चोरी

हरियाणा : शादी की खरीददारी करने गई महिला कांस्टेबल का पर्स चोरी

प्रतीकात्मक चित्र

जींद के मुख्य बाजार में खरीदारी करने गई महिला कांस्टेबल के पर्स पर किसी व्यक्ति ने हाथ साफ कर दिया. पर्स में 12 हजार रुपये की नकदी, दो मोबाइल फोन व अन्य जरूरी कागजात थे.

पुलिस ने सिपाही के पद पर कार्यरत गांव झांझ खुर्द निवासी सुमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शादी का सामान खरीदने गई हुई थी. मेन बाजार में दुकान पर चूडिय़ां देख रही थी. उसने पर्स को काउंटर पर रखा हुआ था. उसी दौरान दुकान में मौजूद किसी व्यक्ति ने पर्स को चोरी कर लिया. पर्स में 12 हजार रुपये की नकदी, दो माबाइल फोन, आईकार्ड, पैन कार्ड, एटीएम व अन्य जरूरी कागजात थे.

काउंटर से पर्स गायब होने का उस समय पता चला जब उसने खरीदी गए सामान का भुगतान करना चाहा. पर्स के गायब होने पर संदिग्ध व्यक्ति को तलाशा गया लेकिन उसका कोई सुरेाग नहीं लगा. पुलिस ने महिला कांस्टेबल सुमन की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com