मुंबई में 18 लाख रुपये की शराब जब्त, 142 मामले दर्ज, 128 गिरफ्तार

10 मार्च को चुनाव की घोषणा होने के बाद से 15 अप्रैल तक आबकारी विभाग ने अलग-अलग कार्रवाई में 16 हजार लीटर शराब बरामद की

मुंबई में 18 लाख रुपये की शराब जब्त, 142 मामले दर्ज, 128 गिरफ्तार

मुंबई में बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है.

मुंबई:

चुनाव शांति से सम्पन्न हो और आचार संहिता का पालन हो इसलिए चुनाव आयोग और बाकी विभागों की तरफ से कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

मुंबई उपनगर जिला अधिकारी कार्यालय के मुताबिक 10 मार्च को चुनाव की घोषणा होने के बाद से 15 अप्रैल तक आबकारी विभाग ने अलग-अलग कार्रवाई में अब तक 16 हजार लीटर शराब बरामद की है. जिसमें शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल के साथ देशी शराब और ताड़ी भी शामिल है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बरामद शराब की कीमत 18 लाख रुपये के करीब है.इस संबंध में 142 मामले दर्ज कर 128 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है और 5 गाड़ियां भी जप्त की गई हैं.