दिल्ली के स्कूलों में मैथिली भाषा भी पढ़ाई जाएगी : मनीष सिसोदिया

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- मैथली-भोजपुरी अकादमी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी, दिल्ली सरकार मैथली-भोजपुरी भाषा के अवार्ड भी शुरू करेगी

दिल्ली के स्कूलों में मैथिली भाषा भी पढ़ाई जाएगी : मनीष सिसोदिया

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली के स्कूलों में मैथिली भाषा भी पढ़ाई जाएगी.

नई दिल्ली:

मैथिली भाषा को दिल्ली के स्कूलों में आठवीं से बारहवीं कक्षा तक वैकल्पिक विषय (ऑप्शनल सब्जेक्ट) के रूप में पढ़ाया जाएगा. पंजाबी और उर्दू की तरह ही मैथिली भाषा पढ़ाई जाएगी.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अनुसार मैथली-भोजपुरी अकादमी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी. मैथली का कम्प्यूटर फॉन्ट बनवाया जाएगा. दिल्ली सरकार मैथली-भोजपुरी भाषा के अवार्ड भी शुरू करेगी. सरकार द्वारा कुल 12 अवार्ड दिए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि पांच दिन का मैथली-भोजपुरी उत्सव आयोजित होगा. यह आयोजन दिल्ली के कनाट प्लेस में होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि भोजपुरी को संविधान की आठवीं सूची में शामिल नहीं किया गया है, इस वजह से भोजपुरी भाषा पढ़ाई नहीं जा सकती. इसको संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने के लिए लिखेंगे.