मध्य प्रदेश के बालाघाट में बड़ा हादसा : पटाखा फैक्टरी में आग से 23 लोगों की मौत

जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित इस फैक्टरी में दोपहर करीब 3 बजे आग लगी.

मध्य प्रदेश के बालाघाट में बड़ा हादसा : पटाखा फैक्टरी में आग से 23 लोगों की मौत

पटाखा फैक्टरी में आग दोपहर करीब 3 बजे लगी

खास बातें

  • बालाघाट जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर स्थित है यह फैक्टरी
  • जिला कलेक्टर ने कहा- संभव है कि किसी ने जलती हुई बीड़ी फेंकी हो
  • आग पर काबू पाया गया, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
बालाघाट:

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के भाटन गांव में बुधवार को एक पटाखा फैक्टरी में भीषण आग लग जाने के कारण 23 कामगारों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर शहर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित इस फैक्टरी में दोपहर करीब 3 बजे आग लगी.

जिला कलेक्टर भारत यादव ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि मलबे में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. यह पटाखा फैक्टरी वारिश अहमद नामक एक शख्स की बताई जाती है.

जिला कलेक्टर के मुताबिक सभी हादसे के सभी पीड़ित फैक्टरी के मजदूर हैं और आग उस वक्त लगी, जब फैक्टरी में काम चल रहा था. उन्होंने कहा कि आग किस वजह से लगी, यह तुरंत साफ नहीं हो पाया है, लेकिन संभव है कि किसी ने जलती हुई बीड़ी फेंकी हो. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. यह फैक्टरी रिहायशी इलाके से दूर है.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com