मेयर बंगले में बनेगा 'बाल ठाकरे मेमोरियल', BMC पार्षदों ने लगाई अंतिम मुहर

मेयर बंगले में बनेगा 'बाल ठाकरे मेमोरियल', BMC पार्षदों ने लगाई अंतिम मुहर

शिवाजी पार्क के इस प्लाट पर बना हुआ सरकारी बंगला हेरिटेज निर्माण है

मुंबई:

बीएमसी के मौजूदा पार्षदों की आख़री कार्यकारिणी सभा में मुम्बई के मेयर बंगले को 'बाल ठाकरे मेमोरियल' के लिए आरक्षित करने के प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगा दी है. राज्य सरकार ने मुंबई के शिवाजी पार्क, दादर इलाके के ढाई एकड़ के समुंदर से सटे इस प्लाट को बाल ठाकरे मेमोरियल के लिए देने का ऐलान किया था.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समुंदर किनारे सटे इस प्लाट के लिए आग्रह कर रहे थे. इस प्लाट पर बना हुआ सरकारी बंगला हेरिटेज निर्माण है और इस में बदलाव संभव नहीं. इसके बावजूद जमीन के इस टुकड़े को लेकर शिवसेना पार्टी प्रमुख अपनी भूमिका पर अड़िग थे.

 गौरतलब है कि बाल ठाकरे के निधन के बाद शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया था और वहीं उनका समाधीनुमा स्मारक पहले से बना हुआ है.

बाल ठाकरे के भतीजे और एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने इस पूरी कवायद को उद्धव ठाकरे द्वारा समुंदर किनारे से सटा प्राइम प्लाट हड़पने का षडयंत्र करार दिया है. इस आरोप के साथ राज ने ठाकरे मेमोरियल के लिए मेयर हाउस दिए जाने का खुलकर अपनी सभा में विरोध भी किया था.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com