मुखर्जी नगर मामला : ड्राइवर और उसके बेटे की पिटाई के मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल

छह पुलिस कर्मियों नें पीड़ित कैब ड्राइवर और उसके बेटे को पकड़ रखा था और तीन पुलिस कर्मियों ने पिटाई की थी

मुखर्जी नगर मामला : ड्राइवर और उसके बेटे की पिटाई के मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल

दिल्ली के मुखर्जी नगर में कैब ड्राइवर की पिटाई को लेकर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था (फाइल फोटो).

खास बातें

  • तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया
  • दस पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच चल रही
  • दिल्ली हाई कोर्ट दो जुलाई को सुनवाई करेगा
नई दिल्ली:

मुखर्जी नगर में कैब ड्राइवर और उसके नाबालिग बेटे की पिटाई के मामले में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस मामले में तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है. दस पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच चल रही है.  

जिन दस पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच चल रही है उनका मुखर्जी नगर से ट्रांसफर किया जा चुका है. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि वीडियो फुटेज के आधार पर ये बात सामने आई है कि छह पुलिस कर्मियों नें पीड़ित को पकड़ रखा था और तीन पुलिस कर्मियों ने पिटाई की.

पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि घटना के समय वीडियो बनाने वाले कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. दिल्ली हाई कोर्ट दो जुलाई को इस मामले की सुनवाई करेगा.

दिल्ली: मुखर्जी नगर में फिर हुआ हंगामा, अकाली दल के विधायक और पत्रकार से हाथापाई, देखें VIDEO

दअरसल दिल्ली के मुखर्जी नगर में ऑटो ड्राइवर और उसके बच्चे से मारपीट की जांच सीबीआई से कराने को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था.

दिल्ली का मुखर्जी नगर मारपीट केस : सरबजीत के खिलाफ पहले से दर्ज हैं चार मामले

VIDEO : मारपीट का मामला हाईकोर्ट में पहुंचा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com