मुंबई में अब रोबोट बुझाएगा आग, संकरे और छोटे स्थानों पर भी घुस जाएगा

मुंबई में फिलहाल इस 88 लाख रुपये के रोबोट का उपयोग पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया जाएगा

मुंबई में अब रोबोट बुझाएगा आग, संकरे और छोटे स्थानों पर भी घुस जाएगा

मुंबई के अग्निशमन विभाग में लाया गया रोबोट संकरे स्थानों पर आग पर काबू पाने में कारगर होगा.

मुंबई:

मुंबई का अग्निशमन दल आग बुझाने के लिए एक रोबोट लाया है. रिमोट कंट्रोल से चलने वाली यह मशीन ऐसी जगहों पर भी घुसकर आग पर पानी की बौछार करेगी जहां दमकलकर्मियों के लिए जाना  खतरनाक होता है.

यह मशीन 26/11 आतंकी हमले जैसे हालात, पुरानी जर्जर इमारतों, बेसमेंट और रासायनिक कारख़ानों में लगी आग बुझाने के लिए इस्तेमाल की जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह रोबोट 88 लाख रुपये का है. फिलहाल रोबोट का उपयोग पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया जाएगा.