प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई में उपनगर बांद्रा स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन से टकराकर 25 वर्षीया एक महिला की मौत हो गई और उसके दो बच्चे घायल हो गए.
राजकीय रेलवे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की शाम को प्रीति गुप्ता और उसके दो बच्चे प्लेटफार्म नंबर पांच पर खड़े थे. उसी दौरान गुप्ता ट्रेन से टकरा गईं. उन्होंने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट नहीं है और घटना किस तरह हुई, इसकी पड़ताल की जा रही है.
यह घटना गुरुवार को रात करीब साढ़े आठ बजे हुई. रेलवे पुलिस ने महिला और उसके दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement