महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर नक्सली शिविर का भंडाफोड़, हथियार बरामद

पुलिस ने वहां से कुछ हथियार और नक्सली साहित्य भी बरामद किए हैं.

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर नक्सली शिविर का भंडाफोड़, हथियार बरामद

प्रतीकात्मक चित्र

गढ़चिरौली:

छत्तीसगढ़ और इस जिले की सीमा पर अबुझमाद इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक नक्सली शिविर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने वहां से कुछ हथियार और नक्सली साहित्य भी बरामद किए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि शिविर में कुछ घोड़े मिले हैं, जिससे क्षेत्र में किसी कुख्यात नक्सली के होने के संकेत मिलते हैं.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के सुकमा में 5 नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि अबुझमाद क्षेत्र में गढ़चिरौली और नारायणपुर जिलों की सीमा पर दोपहर 2 बजे यह झड़प हुई. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को अपने नजदीक आते महसूस कर नक्सली मौके से फरार हो गए. क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को एक शिविर के बारे पता चला और वहां से तीन बंदूकें बरामद की गईं.

VIDEO : छत्तीसगढ़ में 14 नक्सली मारे गए उन्होंने बताया कि पुलिस को छह घोड़े, दैनिक इस्तेमाल की वस्तुएं और कुछ नक्सली साहित्य भी मिले हैं. अबुझमाद वन क्षेत्र में आमतौर पर कुख्यात नक्सली घोड़ों का इस्तेमाल करते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com