पार्सल से धुआं उठता देख घबरा गए कर्मचारी, फिर उठाया ये कदम

अहमदाबाद के एक डाकघर में एक पार्सल से धुआं निकलते हुए देखकर कर्मचारी घबरा गए और इसकी जांच के लिए पुलिस और फॉरेंसिक प्रयोगशाला की टीम को बुलाया गया.

पार्सल से धुआं उठता देख घबरा गए कर्मचारी, फिर उठाया ये कदम

भारतीय डाकघर- (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

अहमदाबाद के एक डाकघर में एक पार्सल से धुआं निकलते हुए देखकर कर्मचारी घबरा गए और इसकी जांच के लिए पुलिस और फॉरेंसिक प्रयोगशाला की टीम को बुलाया गया. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह पार्सल कच्छ जिले के अंजार से उत्तर प्रदेश के झांसी में भेजा गया था लेकिन पता सही नहीं होने की वजह से वह वापस लौट आया.

अमेरिका बोला- कश्मीर दि्वपक्षीय मुद्दा है, भारत-पाकिस्तान साथ बैठें, मदद के लिए तैयार है US

उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार रात में हुई. डीसीपी नीरज बदगुजार ने बताया, ‘‘पुलिस ने प्राथमिक जांच की है और एफएसएल टीम ने इस बात का खुलासा किया कि पार्सल में पटाखा बनाने में इस्तेमाल होने वाला ज्वलनशील पदार्थ था. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.''

(इनपुट भाषा से)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: सोनभद्र नरसंहार का एक और वीडियो आया सामने



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)