गुवाहाटी में एक व्यापारी के घर से नए नोटों में 1.55 करोड़ रुपये बरामद

गुवाहाटी में एक व्यापारी के घर से नए नोटों में 1.55 करोड़ रुपये बरामद

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

  • गुप्त सूचना के आधार पर सीआईडी टीम ने मारा छापा
  • व्यापारी होटल एवं बार का मालिक, कई दुकानें किराये पर दे रखी हैं
  • आयकर विभाग मामले की जांच में जुटा
गुवाहाटी:

असम पुलिस ने सोमवार को गुवाहाटी में एक स्थानीय व्यापारी के घर पर छापा मारा तथा 2000 और 500 रुपये के नए नोटों में करीब 1.55 करोड़ रुपये जब्त किए.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) अनिल कुमार झा ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सीआईडी टीम ने हार्दी सिंह बेदी के घर से यह रकम जब्त की. बेदी का एक होटल एवं बार है और उसने शहर में किराये पर दुकानें दे रखी हैं.

(पढ़ें : कर्नाटक में हवाला कारोबारी के बाथरूम में बनी तिजोरी से 5.7 करोड़ के नए नोट, 32 किलो सोना बरामद)

शहर के बेलटोला में उसके मकान पर छापे के दौरान पुलिस ने नए नोटों में 1,54,81,000 रुपये जब्त किए गए.  अनिल कुमार झा ने बताया कि 1,54,06,000 रुपये 2000-2000 के नोटों में थे और बाकी 75,000 रुपये 500-500 के नोटों में थे. पुलिस ने यह मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है और उसके उपायुक्त पी बोरा इसकी जांच कर रहे हैं.

(पढ़ें : काले को सफेद करने के चक्कर में बैंक, आयकर विभाग ने जयपुर में पकड़ा 1.57 करोड़ कैश)

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com