नए ट्रैफिक कानून के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, हेलमेट पहनकर निकाला साइकिल जुलूस

सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गुलाब के फूल भेंट करके की गांधीगिरी, भारी-भरकम जुर्माना तत्काल खत्म करने की मांग

नए ट्रैफिक कानून के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, हेलमेट पहनकर निकाला साइकिल जुलूस

वाराणसी में नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने साइकिल जुलूस निकाला.

वाराणसी:

देश में लागू नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद से ही विवादों के घेरे में है. लोग अलग-अलग तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं. वाराणसी में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध का अनोखा तरीका निकाला. सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के लंका चौराहे से शहर के विभिन्न इलाकों में साइकिल जुलूस हेलमेट पहनकर निकाला.

हेलमेट के साथ निकले इस साइकिल जुलूस में शामिल सपा कार्यकर्ता मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ नारे लगा रहे थे. वे इसमें संशोधन करने का मांग भी कर रहे थे. उन्होंने रास्ते में मिले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गुलाब के फूल देकर गांधीगिरी भी की.

m6evui0s

प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरीके का भारी-भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है वह आम आदमी दे नहीं पाएगा. लिहाजा इसे तत्काल खत्म करना चाहिए.

VIDEO : वाहन मालिक का दो लाख से ज्यादा का जुर्माना

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com