वाराणसी में प्रदेश के पहले ट्रांसजेंडर शौचालय का निर्माण किया गया

स्मार्ट सिटी योजना के तहत वाराणसी के कामाक्षा इलाके में ट्रांसजेंडर शौचालय बनाया गया, शहर में चार और स्थानों पर इस तरह के शौचालय बनेंगे

वाराणसी में प्रदेश के पहले ट्रांसजेंडर शौचालय का निर्माण किया गया

वाराणसी के कामाक्षा इलाके में बनाया गया ट्रांसजेंडर टायलेट.

वाराणसी:

उत्तर प्रदेश (UP) के वाराणसी (Varanasi) शहर में जिला प्रशासन ने ट्रांसजेंडरों को एक बड़ी सौगात दी है. शहर की सफाई में किन्नरों की भी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने वाराणसी में प्रदेश के पहले ट्रांसजेंडर शौचालय (Transgender Toilet) का निर्माण कराया है. यह शौचालय शहर के कामाक्षा इलाके में बना है. 

ट्रांसजेंडरों के इस शौचालय का उद्घाटन महापौर मृदुला जायसवाल ने किया. स्मार्ट सिटी योजना के तहत वाराणसी के कामाक्षा इलाके में ये शौचालय बनाया गया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ट्रांसजेंडर की परेशानी को देखते हुए शहर में चार और स्थानों पर शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए ऐसे इलाके चुने जा रहे हैं जहां पर ट्रांसजेंडरों की संख्या ज्यादा है. ट्रांसजेंडर शौचालय से किन्नर समाज को काफी सहूलियत मिलेगी.