यूपी में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत, 6 घायल

यूपी में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत, 6 घायल

होली के दिन हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गई (प्रतीकात्मक चित्र)

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों के चलते कई घरों में होली के दिन मातम पसर गया है. यहां अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. ये हादसे मथुरा और बिजनौर में हुए.

जानकारी के मुताबिक, मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर आगरा जा रही रोडवेज बस ने टैंपों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश कर रही है.

उधर, बिजनौर के नगीना इलाके में बाइक सवार दो युवकों की रोडवेज बस के कुचलने से मौत हो गई. हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम खत्म कराया और बस चालक को हिरासत में लेते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com