वाराणसी : पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय में एक व्यक्ति ने जहर खाया

सुनवाई न होने से दुखी अनुराग सिंह नाम के व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया

वाराणसी : पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय में एक व्यक्ति ने जहर खाया

प्रतीकात्मक फोटो.

वाराणसी:

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय में शुक्रवार को लोहता थाने के बखरिया निवासी 40 वर्षीय अनुराग सिंह नाम के व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. आनन-फानन में अनुराग को बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

अनुराग फिलहाल खतरे से बाहर है. हरहुआ स्थित एक ट्रैक्टर एजेंसी में ट्रैक्टर लेने गए अनुराग को पैसे देने के बाद ट्रैक्टर न देने का आरोप लगाया जा रहा है. इसकी शिकायत अनुराग ने जिलाधिकारी समेत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से दी. इसके बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुनवाई न होने पर क्षुब्ध होकर अनुराग शुक्रवार को अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ संसदीय कार्यालय पत्र देने के लिए गया था. उसने बाद में बाहर आते ही जहर खा लिया.