टैक्स ट्रिब्यूनल के किसी भी प्रतिकूल फैसले के खिलाफ अपील करेगा NDTV

टैक्स ट्रिब्यूनल के किसी भी प्रतिकूल फैसले के खिलाफ अपील करेगा NDTV
यह मीडिया के एक हिस्से के साथ-साथ सोशल मीडिया पर चल रही उन ख़बरों के संदर्भ में है, जिनमें कहा गया है कि आयकर अपीलीय अधिकरण (इनकम टैक्स एपेलेट ट्रिब्यूनल) ने आकलन वर्ष 2009-10 के लिए 450 करोड़ रुपये की टैक्स की मांग के खिलाफ कंपनी की अपील को खारिज कर दिया है.

ITAT ने अभी तक कोई फैसला अपलोड नहीं किया है. जैसे ही इस संबंध में फैसला अपलोड होगा, कंपनी अपने शेयरधारकों को सूचित करेगी.

इस बीच, कंपनी शेयरधारकों को आश्वस्त करती है कि वह ITAT के किसी भी प्रतिकूल आदेश के विरुद्ध आवश्यक कानूनी परामर्श लेगी और उसके खिलाफ अपील करेगी.