उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: जानें विधानसभा क्षेत्र मथुरा को

उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: जानें विधानसभा क्षेत्र मथुरा को

उत्तर प्रदेश का मथुरा विधानसभा क्षेत्र

मथुरा:

भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में मुकाबला प्रदीप बनाम राजनीति दल ही रहता है. प्रदीप की यहां बहुत अच्छी पकड़ है. वे लगातार तीन बार से विधायक हैं. प्रदीप कांग्रेस की ओर से ताल ठोक रहे हैं.

भाजपा ने श्रीकांत शर्मा, बसपा ने योगेश द्विवेदी और लोकदल ने डॉ. अशोक अग्रवाल को मैदान में उतारा है. भाजपा पिछले तीन बार से दूसरे स्थान पर रही है. डॉ. अशोक भी कभी सपा से तो कभी बसपा से यहां किस्मत आजमा चुके हैं, लेकिन प्रदीप ने उनकी नहीं चलने दी.

यहां करीब 70 हज़ार ब्राह्मण, करीब 60 हज़ार वैश्य, 30 हज़ार जाट और करीब 35 हज़ार मुस्लिम वोटर हैं. जाट वोट खासी तादाद में होने के कारण लोकदल की भी यहां अच्छी पकड़ रही है. प्रदीप को सपा-कांग्रेस गठबंधन का लाभ मुस्लिम वोटरों को आकर्षित करने किए सीधे तौर पर मिलेगा.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com