
एलीन एश महिला और पुरुष वर्ग में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी हैं (फाइल फोटो)
खास बातें
- कहा, भारत या वेस्टइंडीज की टीम में से कोई एक बनेगी चैंपियन
- भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंडीज पहुंचे हैं अंतिम चार में
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी हैं एलीन एश
इंग्लैंड की 107 वर्षीय वयोवृद्ध पूर्व महिला क्रिकेटर एलीन एश (Eileen Ash) का मानना है कि इस महिला टी-20 वर्ल्डकप (Women World T20) में भारत (Indian Team) या वेस्टइंडीज (West Indies team) में से कोई एक टीम चैंपियन बन सकती है. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, एलीन ने 1937 और 1949 के बीच इंग्लैंड के लिए सात टेस्ट मैच खेले थे. महिला और पुरुष वर्ग में वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे वयोवृद्ध खिलाड़ी हैं. इस साल हो रहे महिला टी-20 विश्व कप का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? इस सवाल की प्रतिक्रिया में एलीन ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत या वेस्टइंडीज में से एक टीम खिताबी जीत हासिल कर सकती है. दोनों टीमें बेहतरीन हैं." टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर कर रही हैं.
Can the Windies keep their title defence alive or will Australia seal their fifth straight berth in the #WT20 final? #WIvAUS
यह भी पढ़ें
वर्ल्ड कप फाइनल में हारा भारत तो पाकिस्तान ने उड़ाया मजाक, आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब, बोले- 'जिनके घर शीशे के होते हैं...'
फाइनल से पहले अक्षय कुमार ने महिला क्रिकेट टीम को दी ये सीख, बोले- ऐसा करके दुनिया जीतो...
बिना मैच खेले इंडियन महिला क्रिकेट टीम पहुंची फाइनल में, तो अनुष्का शर्मा ने किया ट्वीट, कही यह बात...
1st semi-final preview https://t.co/ppNUrTLlP9pic.twitter.com/EffpIcki37
— ICC World Twenty20 (@WorldT20) November 22, 2018Women's World T20: पाकिस्तान के लक्ष्य का पीछा करने से पहले ही भारत के खाते में आ गए थे 10 रनगौरतलब है कि वेस्टइंडीज में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्डकप में मेजबान इंडीज के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों में सेमीफाइनल में स्थान बनाया है. टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले जाने वाले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है जबकि दूसरे सेमीफाइनल में हरमनप्रीत के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड का सामना करना है.
वीडियो: महिला क्रिकेटर मिताली राज से विशेष बातचीत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.comहरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टीम ने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. ग्रुप में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की. बल्लेबाजी में कप्तान हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शतक जमाया था. अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज और बाएं हाथ की ओपनर स्मृति मंधाना ने भी प्रतियोगिता में अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है. (इनपुट: एजेंसी)