यह ख़बर 16 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ट्वेंटी-20 विश्व कप : 2014 में हिस्सा लेंगी 16 टीमें

खास बातें

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सम्बद्ध सदस्यों को फायदा पहुंचाने के लिए 2014 में बांग्लादेश की मेजबानी में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाकर 12 से 16 करने का फैसला किया है।
दुबई:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सम्बद्ध सदस्यों को फायदा पहुंचाने के लिए 2014 में बांग्लादेश की मेजबानी में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाकर 12 से 16 करने का फैसला किया है।

2011 में आयोजित 50 ओवर विश्व कप की शानदार सफलता के बावजूद आईसीसी ने इस साल श्रीलंका में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए टीमों की संख्या बढ़ाने से इनकार कर दिया था। इसे लेकर सम्बंद्ध सदस्यों में नाराजगी थी।

आईसीसी ने रविवार को आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में टीमों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया। यह टूर्नामेंट पहले की ही तरह संयुक्त रूप से महिला एवं पुरुष आयोजन होगा।

इसके अलावा आईसीसी ने 2014 ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाईंग टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में कराने का फैसला किया है। इसका आयोजन अक्टूबर 2013 में होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वर्ष 2015 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी 50 ओवर विश्व कप के लिए क्वालीफाईंग टूर्नामेंट का आयोजन 2014 में न्यूजीलैंड में होगा।