12 महीने, 12 खिलाड़ी और 12 शानदार प्रदर्शन जिन्हें इस साल मिली खूब वाहवाही

12 महीने, 12 खिलाड़ी और 12 शानदार प्रदर्शन जिन्हें इस साल मिली खूब वाहवाही

करुण नायर ने 2016 में टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक ठोका है.

नई दिल्ली:

2016 अपने अंतिम चरण पर है. यह साल क्रिकेट के लिए खास रहा. कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. कुछ नए खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए लोगों का दिल जीता तो कुछ पुराने खिलाड़ियों ने भी अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए खास प्रदर्शन किया. चलिए अभी तक यानी 24 दिसम्बर तक हुए कुछ ऐसे बारह शानदार प्रदर्शन के बारे में बात करते हैं जिन्होंने इस साल खूब वाहवाही बटोरी...

करुण नायर के तिहरा शतक
2016 टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर के खास रहा. करुण ने अपने करियर के तीसरा टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक ठोकते हुए 303 रन बनाए. इस साल का अभी तक यह सबसे बड़ा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर रहा.
 

karun nair

करुण ने अपने करियर के पहला दो टेस्ट में कुल 17 रन ही बनाए थे लेकिन तीसरे टेस्ट में शानदार 303 रन की वजह से टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 160 की करीब पहुंच गया. इस तरह 2016 में सबसे ज्यादा औसत के मामले में करुण पहले स्थान पर पहुंच गए.

पाकिस्तान के अज़हर अली का तिहरा शतक
इस साल पाकिस्तान के कई बल्लेबाजों ने भी वाहवाही बटोरी. यूनुस खान ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर 218 रन की पारी खेली. बाबर आज़म ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन लगातार एकदिवसीय शतक ठोके.
 
azhar ali 240
(अजहर अली ने पाकिस्तान के लिए 302 रन बनाए)
असद शफ़ीक़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के मैदान पर शानदार 137 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के करीब पहुंचाया लेकिन इस साल 13 अक्टूबर 2016 को पाकिस्तान के तरफ अज़हर अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार 302 रन बनाए थे जो अभी तक इस साल दूसरे सबसे बेहतरीन टेस्ट पारी माना जाता है.

बेन स्टोक्स का सबसे तेज दोहरा शतक
इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने इस साल सबसे तेज दोहरा शतक लगाया. 2 जनवरी 2016 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्टोक्स ने यह कारनामा किया.
ben stokes 650
सिर्फ 198 गेंदों का सामना करते हुए स्टोक्स ने 30 चौके और 11 छक्के के मदद से 258 रन बनाए थे.

क्विंटन डिकॉक का यह शानदार पारी
30 सितम्बर 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरियन में हुई एकदिवसीय मैच में डिकॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए.
quinton de kock
अभी तक यह साल का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. डिकॉक ने अपनी पारी में 16 चौके और 11 छक्के लगाए. साउथ अफ्रीका ने इस मैच को छह विकेट से जीत लिया था.

केएल राहुल का सबसे तेज टी 20 शतक
भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने इस साल की सबसे तेज टी-20 सेंचुरी ठोकी. 27 अगस्त 2016 वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में राहुल ने सिर्फ 46 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया.
kl rahul
राहुल ने अपनी पारी में 12 चौके और पांच छक्के लगाए थे.

ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया टी-20 सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की वह पारी भी चर्चा में रही जिसमें उन्होंने सिर्फ 65 गेंदों का सामना करते हुए 145 रन बनाए थे.
glen maxwell
6 सितम्बर 2016 को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में मैक्सवेल ने 14 चौके और 9 छक्के लगाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 85 रन से जीता था.

मुनरो का सबसे तेज अर्धशतक
न्यूज़ीलैंड के कोलिन मुनरो ने इस साल का सबसे तेज टी-20 अर्धशतक ठोका. 10 जनवरी 2016 को श्रीलंका के खिलाफ मुनरो ने सिर्फ 14 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया.
munro
मुनरो ने अपने पारी में सात छक्के और एक चौका लगाया था.

रविचंद्रन आश्विन के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट
2016 में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए साल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए. अश्विन ने 12 मैचों में करीब 23 के औसत से 72 विकेट लिये. अगर एक मैच में सबसे अच्छे प्रदर्शन की बात किया जाए तो 8 अक्टूबर 2016 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए मैच में अश्विन ने 13 विकेट हासिल किए थे जो अभी तक इस साल में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में यह रिकॉर्ड पहले स्थान पर है.
ashwin
न्यूज़ीलैंड की पहली पहली पारी के उन्हें छह विकेट मिले थे जबकि दूसरी पारी के सात विकेट.

इमरान ताहिर की शानदार गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने इस साल कमाल किया है. 2016 में अभीतक एकदिवसीय मैचों के एक
मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का गौरव ताहिर के नाम पर रहा.
imran tahir
15 जून 2016 वेस्टइंडीज के खिलाफ ताहिर ने 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए 45 रन देकर सात विकेट लिए थे.

देवेंद्र बिशू ने अब एक पारी में झटके आठ विकेट
वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशू ने भी इस साल कुछ खास गेंदबाजी किया है. 2016 में टेस्ट मैचों के एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले बिशू ने सबको पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है.
 
devendra bishoo
13 अक्टूबर 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में बिशू ने पाकिस्तान की दूसरे पारी के आठ विकेट लिए थे.

ज़िम्बाब्वे के ल्यूक जोंग्वे का यह खास प्रदर्शन
ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज ल्यूक जोंग्वे ने 2016 में एक मामले सबको पीछे छोड़ दिया. इस साल एकदिवसीय मैचों में सबसे बेहतरीन औसत में गेंदबाजी करने के मामले में जोंग्वे पहले स्थान पर हैं. 2 जून 2016 को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैच में ल्यूक जोंग्वे ने 31 गेंदों में सिर्फ छह रन देकर पांच विकेट लिए थे. इस मैच में ल्यूक जोंग्वे बोलिंग औसत 1.16 था.

टी-20 में पाकिस्तान का इमाम वसीम का यह खास प्रदर्शन
2016 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के एक मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के मामले पाकिस्तान के इमाम वसीम पहले स्थान पर हैं. 23 सितम्बर 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में इमाम ने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर पांच विकेट लिए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com