यह ख़बर 15 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दूसरा वनडे : सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

मैच का फाइल फोटो

जयपुर:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की कमियों को दूर करके तैयारी के साथ उतरेगी।

पहले मैच में 72 रन से हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी को जल्दी अपनी कमियों से पार पाकर खेलना होगा क्योंकि सात मैचों की इस सीरीज में जल्दी लय पाना जरूरी है।

दूसरी ओर सवाई मान सिंह स्टेडियम पर जीतने पर आस्ट्रेलिया को दो मैचों की बढ़त मिल जाएगी। चैम्पियंस ट्रॉफी, वेस्टइंडीज त्रिकोणीय सीरीज और जिम्बाब्वे में प्रभावी प्रदर्शन के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंची भारतीय टीम को एक हार से विचलित होने की जरूरत नहीं है।

भारतीय टीम हालांकि दूसरे मैच के जरिये जीत की राह पर लौटने को बेताब होगी। पहले वनडे में खेल के सभी विभागों में टीम उन्नीस साबित हुए थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पहले मैच में भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और आर विनय कुमार महंगे साबित हुए थे। ईशांत ने तो टी20 मैच और पहले वनडे में बुरी तरह निराश किया।