धुरंधर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स जड़ते रहेंगे चौके-छक्के, संन्यास की खबर गलत

धुरंधर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स जड़ते रहेंगे चौके-छक्के, संन्यास की खबर गलत

दक्षिण अफ्रीका के धुआंधार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की फाइल फोटो

केपटाउन:

दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम के कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स खेल के तीनों प्रारूपों में अपनी जिम्मेदारियों का बोझ कम करेंगे, लेकिन वह अभी संन्यास नहीं लेंगे। दक्षिण अफ्रीकी अखबार 'रैपर्ट' की उस रिपोर्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में हलचल मच गई, जिसमें कहा गया है कि सर्वोच्च वरीय एकदिवसीय और तीसरे विश्व वरीय टेस्ट बल्लेबाज डिविलियर्स टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं।

डिविलियर्स के साथी खिलाड़ी तेज गेदंबाज मोर्ने मोर्केल ने हालांकि डिविलियर्स के संन्यास लेने की खबर को सिरे से खारिज कर दिया। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को कमेंटेटर माइक हेजमैन ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा, 'डिविलियर्स के पीठ में चोट थी, जिससे वह उबर चुके हैं। डिविलियर्स का कहना है कि क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में जिम्मेदारियों का अपना बोझ कुछ कम करना चाहते हैं, लेकिन उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।'

वहीं इंग्लैड के पूर्व कप्तान माइकल ऑथर्टन ने कहा है कि उन्हें आशंका है कि कुछ और खिलाड़ी भी डिविलियर्स के इस कदम का अनुसरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'यह क्रिकेट के लिए चेतावनी के समान है। अगर आप क्रिकेट पर सरसरी नजर डालें जिसमें डिविलियर्स का मामला बिल्कुल अलहदा है, तो आप पाएंगे कि अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लगातार बढ़ रहे असहनीय दबाव के कारण कई और खिलाड़ी डिविलियर्स की राह पकड़ सकते हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने इस हालत के लिए घरेलू टी-20 लीग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, 'पूरी दुनिया में घरेलू टी-20 लीग टूर्नामेंटों में अच्छी कमाई के अवसर का दबाव खिलाड़ियों पर बढ़ चुका है। डिविलियर्स जैसे धुरंधर खिलाड़ियों की तीनों प्रारूपों में जबरदस्त मांग है और उस पर से घरेलू टी-20 लीग में खेलने का दबाव, इनमें से कुछ न कुछ तो छोड़ना पड़ेगा।'