यह ख़बर 10 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पाकिस्तान के प्रदर्शन की आलोचना करने पर अब्दुल कादिर को नोटिस

खास बातें

  • अब्दुल कादिर ने नोटिस भेजे जाने पर कहा, मैं हैरान रह गया, क्योंकि चैनल पर विशेषज्ञ के रूप में बैठने से पहले मैंने बोर्ड से अनुमति ली थी और उन्हें इसकी जानकारी भी दी थी।
कराची:

टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान के प्रदर्शन की निंदा करने वाले पूर्व स्पिनर अब्दुल कादिर को पीसीबी ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। पीसीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की कि टूर्नामेंट के दौरान ही कादिर को नोटिस भेजा गया।

अब्दुल कादिर ने इस पर कहा, मैं नोटिस पर हैरान रह गया, क्योंकि चैनल पर विशेषज्ञ के रूप में बैठने से पहले मैंने बोर्ड से अनुमति ली थी और उन्हें इसकी जानकारी भी दी थी। उन्होंने कहा, बोर्ड ने मुझे उस समय नोटिस भेजा, जब मैं कराची में था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे कादिर नोटिस से खफा हैं, क्योंकि बोर्ड ने पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक और सीनियर बल्लेबाज यूनुस खान को विभिन्न चैनलों पर विशेषज्ञ के रूप में बैठने की अनुमति दी थी।