बांग्लादेश दौरे के लिए ACB ने घोषित की टीम, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

बांग्लादेश दौरे के लिए ACB ने घोषित की टीम, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

तीनों प्रारूप में टीम की कप्तानी करेंगे गेंदबाज राशिद खान

खास बातें

  • वर्ल्डकप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद राशिद को बनाया गया कप्तान
  • तीनों प्रारूपों में अफगान टीम की कप्तानी करेंगे राशिद खान
  • बोर्ड ने बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट और टी20 टीम की घोषणा की
काबुल:

ऑफ स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) बांग्लादेश (Bangladesh Cricket team) दौरे पर होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच और त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Cricket team) की कप्तानी करेंगे. टेस्ट मैच पांच सितंबर से जबकि त्रिकोणीय सीरीज 13 सितंबर से खेली जाएगी. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने टेस्ट के लिए 15 और जिम्बाबे तथा बांग्लादेश के साथ होने वाली टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. आपको बता दें कि वर्ल्डकप (World Cup 2019) में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद बोर्ड ने गुलबदीन नैब (Gulbadin Naib) को हटाकर राशिद खान को तीनों प्रारूप में टीम का कप्तान घोषित किया था.  

पाकिस्‍तान के क्रिकेटर मोहम्‍मद हफीज से एक फैन ने पूछा संन्‍यास के बारे में सवाल तो मिला यह जवाब..

टेस्ट सीरीज के लिए अफगान टीम: 


राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, मोहम्मद नबी, एहसन उल्लाह जानत, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमत उल्ला शाहिदी, इकराम अली खिल, जहीर खान, जावेद अहमदी, सईद शिरजाद, यामीन अहमदजई, अफसर जजई, शापूर जादरान और कैस अहमद. 

WI vs IND: पहले टेस्‍ट में MS धोनी के रिकॉर्ड के बराबरी कर सकते हैं विराट कोहली...

टी-20 सीरीज के लिए अफगान टीम: 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, मोहम्मद नबी, हजरत उल्लाह जजई, नजीब तारकई, मुजीब उर रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, नजीब उल्लाह जादरान, शाहिद उल्लाह कमाल, करीम जानत, गुलबदीन नैब, फरीद अहमद मलिक, शफीक उल्लाहुल्लाह नवीन उल हक और रहमान उल्लाह गुरबाज. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)