Eng vs SA: 19 साल बाद इंग्लैंड ने अपनी धरती पर दक्षिण अफ्रीका को हराया, 3-1 से जीती सीरीज

दक्षिण अफ्रीका ने 1998 से इंग्लैंड में कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं गंवाई थी, लेकिन इस सीरीज में यह रिकॉर्ड टूट गया.

Eng vs SA: 19 साल बाद इंग्लैंड ने अपनी धरती पर दक्षिण अफ्रीका को हराया, 3-1 से जीती सीरीज

इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली

खास बातें

  • मोईन अली ने मैच की दूसरी पारी में 5 और पहली में 2 विकेट लिए
  • इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने दूसरी पारी में 75 रनों की पारी खेली
  • दक्षिण अफ्रीका ने 1998 से इंग्लैंड में कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं गंवाई थी
नई दिल्ली:

मोईन अली की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट में 177 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया. दक्षिण अफ्रीका ने 1998 से इंग्लैंड में कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं गंवाई थी, लेकिन इस सीरीज में यह रिकॉर्ड टूट गया. विदेशी सरजमीं पर पिछली 19 टेस्ट श्रृंखलाओं में से उसे सिर्फ एक में पराजय झेलनी पड़ी थी जब 2015-16 में उसे भारत ने हराया था. ये दोनों रिकार्ड इस सीरीज में टूट गए. इस सीरीज में शानदार गेंदबाजी के लिए मोईन अली को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के लिए चुना गया.

ये भी पढ़ें: अफ्रीकी बॉलरों और इंग्लैंड के बैट्समैन के बीच कांटे की टक्कर

इससे पहले कल के स्कोर में 19 रन और जोड़कर इंग्लैंड की दूसरी पारी 243 रनों पर समाप्त हो गई. मोइन अली 75 रन बनाकर नाबद लौटे. 380 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. डीन एल्गर (5) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने बेयरस्टो के हाथों कैच कराया.

वीडियो: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदा


इसके बाद दूसरे ओपनर बल्लेबाज कुहन को एंडरसन ने कुक के हाथों 11 रन के निजी स्कोर पर कैच करा दिया. इस समय दक्षिण अफ्रीका का कुल स्कोर 18 रन था.

संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड: 362/10, 243/10
दक्षिण अफ्रीका: 226/10. 202/10


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com