कोनवे की आतिशी पारी के बाद न्यूजीलैंड पूर्व क्रिकेटर ने आईपीएल को लेकर लगाया यह बड़ा आरोप

कोनवे का आधार मूल्य 50 लाख रुपये था, लेकिन किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखायी जबकि वह अपनी राष्ट्रीय टीम और अन्य टी20 टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. डूल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘संदर्भ पर आओ. मैंने किसी के नाम का जिक्र नहीं किया इसलिए ट्रोलिंग बंद करो.

कोनवे की आतिशी पारी के बाद न्यूजीलैंड पूर्व क्रिकेटर ने आईपीएल को लेकर लगाया यह बड़ा आरोप

डेवोन कोनवे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आतिशी पारी खेली थी.

नयी दिल्ली:

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) को लेकर एक बड़ा आरोप लगा दिया है. और यह वह बात है, जिसका जवाब बीसीसीआई को देना ही होगा. डूल ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के दूसरे दर्जे के खिलाड़ियों के सामने उनके देश के क्रिकेटरों को हमेशा से नजरअंदाज कर दिया जाता रहा है. डूल ने यह टिप्पणी डेवोन कोनवे के आईपीएल नीलामी में नहीं चुने जाने के कुछ दिन बाद धमाकेदार बल्लेबाजी के संदर्भ में की. दक्षिण अफ्रीका में जन्में कॉनवे की 59 गेंदों पर खेली गयी 99 रन की धमाकेदार पारी से न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में सोमवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रन से जीत दर्ज की.

लेकिन डूल का मानना है कि न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों का अच्छा प्रदर्शन भी मायने नहीं रखता. भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कॉनवे की प्रशंसा में लिखा था, ‘डेवोन कोनवे केवल चार दिन की देरी हुई लेकिन क्या शानदार पारी थी.' इस पर डूल ने ट्वीट किया, ‘पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि यह मायने रखता है. आईपीएल में वर्षों से दूसरे दर्जे के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के सामने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जाता रहा है. लगता है कि आईपीएल के बाहर केवल बिग बैश प्रतियोगिता ही ऐसी है जिसके प्रदर्शन पर गौर किया जाता है.'

India vs England 3rd Test: कब और कहां LIVE देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच


कोनवे का आधार मूल्य 50 लाख रुपये था, लेकिन किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखायी जबकि वह अपनी राष्ट्रीय टीम और अन्य टी20 टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. डूल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘संदर्भ पर आओ. मैंने किसी के नाम का जिक्र नहीं किया इसलिए ट्रोलिंग बंद करो. आईपीएल जब से शुरू हुआ तब से 94 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को 886 करोड़ रुपये में चुना गया, जबकि न्यूजीलैंड के 31 खिलाड़ी ही चुने गये और उन पर 212 करोड़ रुपये खर्च किये गए.'

PSL: चीनी खिलाड़ी से रमीज राजा ने पूछा, चीन में क्रिकेट को क्या कहते हैं, मिला ऐसा रोचक जवाब...देखें Video

उन्होंने कहा, ‘दोनों देशों के छह प्रथम श्रेणी टीमें है और दोनों की घरेलू टी20 प्रतियोगिताएं हैं। यह बीबीएल (बिग बैश) के समय और उसे देखने से जुड़ा है.' कोनवे को भले ही आईपीएल में कोई टीम ने मिली लेकिन उनके देश के काइल जैमीसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 करोड़ रुपये और एडम मिल्ने को मुंबई इंडियन्स ने 3.2 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि में खरीदा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.