पाक गेंदबाज वहाब रियाज बने ट्विटर पर निशाना, एक फैन ने कहा- स्टुअर्ट बिन्नी ने वहाब को भेजी है 'फ्रेंड रिक्वेस्ट'!

पाक गेंदबाज वहाब रियाज बने ट्विटर पर निशाना, एक फैन ने कहा- स्टुअर्ट बिन्नी ने वहाब को भेजी है 'फ्रेंड रिक्वेस्ट'!

वहाब रियाज (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

अमेरिका में खेली गई टी-20 सीरीज के पहले मैच में शनिवार को टीम इंडिया के स्टुअर्ट बिन्नी की बेतहाशा पिटाई के बाद अब मंगलवार को पाकिस्तान के गेंदबाज वहाब रियाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों का निशाना बने और उनकी गेंदों पर 10 ओवर में 110 रन बन गए. फिर क्या था जिस तरह से भारतीय क्रिकेट फैन्स ने बिन्नी का ट्विटर पर जमकर मजाक उड़ाया था, उसी तरह पाकिस्तानी फैन्स ने वहाब रियाज पर जमकर निशाना साधा और उनके साथ ही अन्य खिलाड़ियों को भी नहीं छोड़ा. एक फैन ने चुटकी लेते हुए कहा कि भारत के स्टुअर्ट बिन्नी ने वहाब को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है...

नॉटिंघम में वनडे सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने 3 विकेट पर 444 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 275 रन पर ही ऑलआउट हो गई. जानिए पाक फैन्स ने ट्विटर पर क्या कहा...

कुछ फैन्स ने तो वहाब को बिन्नी से लिंक कर दिया और उन पर एक साथ निशाना साधा.

ट्विटर हैंडल आर्मी डिफेंडर ने लिखा, 'वहाब रियाज के लिए जबर्दस्त सम्मान है, जिन्होंने #PakvsEng के बीच तीसरे वनडे में बिना बैट पकड़े ही शतक बना दिया..


इमाद हमीद ने लिखा, 'वहाब ने अपना 100 छक्के के साथ पूरा किया..क्या प्लेयर है...
सर रवींद्र जडेजा नाम के ट्विटर हैंडल (क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के नाम का फर्जी खाता) ने लिखा, ''स्टुअर्ट बिन्नी ने अभी-अभी वहाब रियाज को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है.''
 
वायरल फीवर ट्विटर पेज ने लिखा, 'इंग्लैंड के खिलाड़ियों के सामने पाकिस्तान के खिलाड़ी'
सागर ने ट्वीट किया, 'वहाब रियाज विश्व के सबसे अधिक टेकसेवी बॉलर हैं. यहां तक कि उनके बॉलिंग फीगर भी बाइनरी कोड 10-0-110-0 में हैं.... #ENGvPAK'
मजहर अरशद ने लिखा, 'वनडे में पाकिस्तानी गेंदबाजों की ओर से किए गए 5 सबसे महंगे स्पेल में वहाब रियाज का नाम तीन बार है.... #EngvPak
सर रवींद्र जडेजा नाम के ट्विटर हैंडल ने भी लिखा, 'पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर में 444/3 रन बनाए हैं. पाक के गेंदबाज अवश्य उसी तरह महसूस कर होंगे, जैसे कि उनके आतंकी भारत में घुसते समय महसूस करते हैं...)
सर ईशांत शर्मा नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, 'हमने अपने WhatsApp ग्रुप में शामिल किया है और उन्हें ग्रुप का एडमिन बना दिया है...) 10 ओवर में 100 रन _/\_#PakvsEng #ENGvPAK
 
पाक खिलाड़ी अजहर अली की बल्लेबाजी पर भी कमेंट किए गए. एक पोस्ट कुछ इस प्रकार रहा, 'जब अजहर ने तेज खेलने की कोशिश की...रहने दो बेटो तुमसे न हो पाएगा...
  ट्विटर पर एक अन्य पोस्ट आया, 'अगर बच्चों ने आज (मंगलवार) का मैच और शनिवार को भारत-वेस्टइंडीज का टी20 मैच देखा होगा, तो वे गेंदबाज बनने का सपना छोड़ देंगे.'

एक अन्य पोस्ट कुछ ऐसा था, 'पाकिस्तान वह लगान चुका रहा है, जिसे आमिर खान नहीं चुका पाए थे.'

इसलिए ट्रोल किए गए टीम इंडिया के बिन्नी
दरअसल शनिवार को फ्लोरिडा में हुए टी-20 सीरीज में इंडिया की ओर से 11वां ओवर फेंकने आये बिन्नी ने एक ओवर में कुल 32 रन लुटाए थे. उस ओवर में वेस्टइंडीज के बैट्समैन इविन लुईस ने 5 छक्के लगाए थे. फैंस कागुस्सा तब और बढ़ गया जब रोमांच से भरे मैच में टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 1 रन से हार गई. बिन्नी इंडिया की ओर से सबसे महंगे बॉलर साबित हुए थे.

सोशल मीडिया पर कुछ यूं उड़ा मजाक
  • हिटमैन क्रिकेट : स्टुअर्ट बिन्नी अमेरिका में अपना रिटायर्मेंट गेम खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
  • गौरव सेठी : स्टुअर्ट बिन्नी, नए स्टुअर्ट ब्रॉड हैं.
  • दीपक झा : मनीष पांडे और युवी को टीम में जगह नहीं है लेकिन स्टुअर्ट का स्थान पक्का है.
  • अभिषेक : इसमें कोई संदेह नहीं कि बीसीसीआई प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन नहीं करती.

हले भी फैंस के निशाने पर आ चुके हैं बिन्नी
11 अक्टूबर,  2015 को कानपुर के ग्रीनपार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया को 5 रन से हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच में भी बिन्नी फ्लॉप रहे थे. 50वें ओवर में धोनी के आउट होते ही दो बॉल बाद गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर बिन्नी भी आउट हो गए थे. इसके बाद फैन्स का गुस्सा बिन्नी पर फूट पड़ा था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com