धोनी ने कहा, आक्रामकता के मायने अलग और हम आक्रामक क्रिकेट ही खेलेंगे

धोनी ने कहा, आक्रामकता के मायने अलग और हम आक्रामक क्रिकेट ही खेलेंगे

एमएस धोनी और विराट कोहली (फाइल फोटो)

आक्रामक क्रिकेट की बात आते ही टीम इंडिया की ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जिससे कई बार लगता है कि खिलाड़ी कहीं मैदान पर झगड़ा करते या आंखें तरेरते न नजर आएं। लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने धर्मशाला T-20 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सामने स्पष्ट किया कि जो आक्रामकता टीवी पर दिखाई जा रही है और अखबारों में लिखी जा रही है वो यकीनन आक्रामक क्रिकेट से अलग बात है।

द्रविड़ का दिया उदाहरण
माही ने इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि पूर्व कप्तान के मुताबिक अगर एक तेज गेंदबाज के खिलाफ अच्छा फॉरवर्ड डिफेंसिव शॉट खेला जाए, तो उसे आक्रामक क्रिकेट कहेंगे। धोनी कहते हैं आक्रामकता तो लेकर हम अक्सर इस गलतफहमी में आ जाते हैं कि खिलाड़ी आंखों में आंखें डालकर चेतावनी दें या फिर फिजिकल कॉन्टैक्ट करें, लेकिन यह सही आक्रामकता नहीं है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सीमा का रखेंगे ध्यान
एमएस धोनी ने यह भी कहा कि तथाकथित आक्रामकता से खिलाड़ी कई बार सीमा लांघ जाते हैं और उन पर जुर्माना भी लग जाता है, लेकिन उनके मुताबिक टी-20 और वनडे में टीम इंडिया आक्रामक क्रिकेट तो खेलेगी, लेकिन इस बात का ख्याल भी रखेगी कि सीमा न लांघें।