आखिरकार शतक लगाकर विशेष महसूस कर रहे हैं उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, लेकिन...

आखिरकार शतक लगाकर विशेष महसूस कर रहे हैं उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, लेकिन...

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली

खास बातें

  • अजिंक्य रहाणे ने 17 टेस्ट मैचों में जमाया पहला शतक
  • अपनी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए रहाणे
  • रहाणे ने कहा, मैं काफी विशेष महसूस कर रहा हूं.
एंटिगा:

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय टीम (India Cricket team) के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपने इस सैकड़े को विशेष बताया है. रहाणे ने 17 टेस्ट मैच के बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप में शतक जमाया है. अपनी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए रहाणे ने कहा, 'मैं काफी विशेष महसूस कर रहा हूं. मुझे लगता है कि हमारे लिए पहली पारी काफी अहम थी. मेरे और लोकेश राहुल के बीच में हुई साझेदारी ने अच्छा काम किया. इससे पहले मैं हैम्पशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहा था जिससे मुझे मदद मिली.'

WI vs IND: रिकॉर्ड जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कुछ यूं की टीम की तारीफ

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपने अवॉर्ड को अपने समर्थकों को समर्पित किया. उन्होंने कहा, 'पिछले तकरीबन दो साल में जिन लोगों ने मेरा समर्थन किया, मैं यह अवॉर्ड उन्हें समर्पित करता हूं. विकेट काफी अच्छी थी. हम जानते थे कि अगर हम विकेट पर टिके रहे तो रन अपने आप आएंगे. रणनीति सिर्फ बल्लेबाजी करने की थी.' इस मैच में बल्ले से रहाणे, तो गेंद से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कमाल दिखाया और दूसरी पारी में सात रन देकर पांच विकेट लिए.


अंतिम तीन काउंटी मैचों के लिए सोमरसेट से जुड़ेंगे भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने प्रदर्शन पर कहा, 'जीत कर अच्छा लग रहा है. एक गेंदबाजी इकाई के तौर पर हमने दबाव बनाया, जो अच्छा रहा. हमने हवा का फायदा उठाया और अपनी रणनीति पर बने रहे. आउटस्विंगर डालने में काफी मेहनत लगती है. मेरे पास इनस्विंगर पहले से थी, लेकिन मैं जितना खेलता गया, उतना इसे लेकर आत्मविश्वास आता गया.' उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड में ड्यूक गेंद से खेलने से मदद मिली. इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और मैं हमेशा से नई चीजें करने की कोशिश करता हूं. अगर गेंद स्विंग नहीं करती है तो मैं कोशिश करता हूं कि सीम से गेंद को मूव करा सकूं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..