Ajinkya Rahane ने दिखाया बड़ा दिल,100वां टेस्ट खेलने वाले नाथन लियोन को दी टीम की जर्सी, देखें Video

AUS vs IND: ब्रिसबेन टेस्ट मैच में भारत की जीत के बाद भारत के कार्यवाहक कप्तान रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मिलते ही डेब्यू करने वाले टी-नटराजन को देकर फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं दूसरी ओर विरोधी टीम के खिलाड़ी नाथन लियोन के लिए कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है

Ajinkya Rahane ने दिखाया बड़ा दिल,100वां टेस्ट खेलने वाले नाथन लियोन को दी टीम की जर्सी, देखें Video

रहाणे ने ऐसा कर जीत लिया दिल, नाथन लियोन को दी तोहफे में जर्सी

AUS vs IND: ब्रिसबेन टेस्ट मैच में भारत की जीत के बाद भारत के कार्यवाहक कप्तान रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मिलते ही डेब्यू करने वाले टी-नटराजन को देकर फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं दूसरी ओर विरोधी टीम के खिलाड़ी नाथन लियोन (Nathan Lyon) के लिए कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. दरअसल मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान भारतीय टीम कप्तान रहाणे ने दरियादिली दिखाते हुए विरोधी टीम के स्पिनर नाथन लियोन को आमंत्रित करते हुए भारतीय टीम की जर्सी उन्हें भेंट स्वरूप दी. सोशल मीडिया पर रहाणे के इस काम की तारीफ हो रही है. बता दें कि लियोन का यह 100वां टेस्ट मैच था. भले ही भारत से टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा लेकिन रहाणे ने लिय़ोन के लिए भारतीय टीम की साइन की हुई जर्सी देकर उनके इस 100वें टेस्ट मैच को यादगार बना दिया. सोशल मीडिया पर रहाणे की खूब तारीफ हो रही है, फैन्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. क्रिकेट फैन्स रहाणे के इस कदम को खेल भावना से जोड़कर देख रहे हैं. 

भारतीय टीम के पूर्व दिग्जग वीवीएस लक्ष्मण ने भी रहाणे के इस कदम की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, रहाणे ने शानदार खेल भावना का प्रदर्शन किया, लियोन को 100वें टेस्ट में भारतीय जर्सी तोहफे में दी, रहाणे ने खेल भावना का एक उदारण पेश किया. इतनी अविश्वसनीय जीत हासिल करने के बाद भी वह कितने प्रतिष्ठित है.''

भारतीय टीम ने ब्रिसबेन में पहली बार टेस्ट में जीत हासिल की है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को पहली बार ब्रिसबेन में हार मिली है. ऋषभ पंत को उनके शानदार 89 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं, पैट कमिंस प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजे गए. भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में भारत ने टेस्ट सीरीज जीतने का कमाल किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगातार दूसरी सीरीज पर किया कब्जा.