यह ख़बर 10 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अजमल और हफीज को परीक्षण के लिए भारत भेजेगा पाक

गेंदबाजी करते पाकिस्तान के गेंदबाज मो. हाफिज की फाइल तस्वीर

कराची:

पाकिस्तान के निलंबित ऑफ स्पिनरों सईद अजमल और मोहम्मद हफीज को औपचारिक बायोमैकेनिक परीक्षण के लिए भारत के चेन्नई स्थित केंद्र में भेजा जाएगा क्योंकि पीसीबी अगले विश्व कप से पूर्व इन दोनों को हरी झंडी दिलवाने के लिए बेताब है। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने बुधवार को लाहौर में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने दुबई में भारतीय उच्चायोग में वीजा के लिए आवेदन कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही उन्हें वीजा मिलता है वे चेन्नई जाएंगे जहां आईसीसी से मान्यता प्राप्त बायोमैकेनिक प्रयोगशाला है।’’ हाल में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और श्रीलंका के सचित्रा सेनानायके के गेंदबाजी एक्शन को वैध करार दिए जाने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने की अनुमति मिलने के बाद पीसीबी ने इन दोनों खिलाड़ियों को चेन्नई भेजने का फैसला किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com