25 वर्ष के हुए हरफनमौला हार्दिक पंड्या, बर्थडे पर 'अपने बेंटले' की फोटो शेयर की...

करीब पौने तीन साल के इंटरनेशनल करियर में ही क्रिकेटप्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले हार्दिक पंड्या गुरुवार को 25 वर्ष के हो गए. हार्दिक के जन्‍मदिन पर हरभजन सिंह और केएल राहुल ने उन्‍हें शुभकामना दी है.

25 वर्ष के हुए हरफनमौला हार्दिक पंड्या, बर्थडे पर 'अपने बेंटले' की फोटो शेयर की...

चोटिल होने के कारण हार्दिक पंड्या इस समय भारतीय टीम से बाहर हैं

खास बातें

  • हार्दिक ने 'पपी बेंटले' के साथ फोटो शेयर किया
  • उसे अपने परिवार का नया सदस्‍य बताया
  • हरभजन और केएल राहुल ने दी शुभकामना

करीब पौने तीन साल के इंटरनेशनल करियर में ही क्रिकेटप्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले हार्दिक पंड्या गुरुवार को 25 वर्ष के हो गए. हरफनमौला हार्दिक के जन्‍मदिन पर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और सहयोगी बल्‍लेबाज केएल राहुल ने उन्‍हें शुभकामना दी है. अपने बिंदास स्‍टाइल के कारण टीम इंडिया में अलग ही नजर आने वाले हार्दिक ने बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया पर अपने 'नए बेंटले' का फोटो शेयर किया. उनके 'नए बेंटले'  को देखकर क्रिकेटप्रेमी हैरान रह गए. दरअसल फैंस उम्‍मीद कर रहे थे कि हार्दिक अपनी लक्‍जरी कार बेंटले का फोटो फैंस के साथ शेयर करेंगे लेकिन इस क्रिकेटर ने अपने पपी का फोटो शेयर किया. उनके इस पपी का नाम बेंटले हैं. अपने ट्वीट में हार्दिक ने लिखा, 'मेरा नया बेंटले...लंबे समय तक चलने वाला और पर्यावरण हितैषी, इसे केवल प्‍यार चाहिए...परिवार में स्‍वागत है बेंटले पंड्या. अब हम अपना बर्थडे शेयर करेंगे. '

VIDEO: फ्लाइट में धोनी से मजाक करने पहुंचे हार्दिक पंड्या, माही ने ऐसे भगाया




गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या यूएई में आयोजित एशिया कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और इस समय भारतीय टीम से बाहर हैं. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दो टेस्‍ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा करते समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा था कि चयन के लिए ईशांत शर्मा और हार्दिक पंड्या के नाम पर विचार नहीं किया गया क्‍योंकि ये दोनों खिलाड़ी अपनी चोट से भी उबरे नहीं हैं. हार्दिक को बधाई देते हरभजन सिंह ने अपने संदेश में लिखा, 'जन्‍मदिन की बधाई हार्दिक पंड्या. चोट से जल्‍द उबरने और मैदान पर वापसी के लिए शुभकामनाएं.' केएल राहुल ने हार्दिक को बधाई देते हुए लिखा, 'जन्‍मदिन की बधाई रॉकस्‍टार, मैदान और मैदान के बाहर हमारा मनोरंजन करते रहिए. चोट से उबरने के लिए शुभकामनाएं.'

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली हार्दिक ने अब तक 11 टेस्‍ट में 532 रन बनान के साथ 17 विकेट हासिल किए हैं. 42 वनडे मैचों में उन्‍होंने 670 रन बनाए हैं और 40 विकेट हासिल किए. हार्दिक ने 35 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं, इसमें उन्‍होंने 271 रन बनाए हैं और 33 विकेट लिए हैं.

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com