यह ख़बर 01 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

एंडरसन ने 36 गेंदों में शतक ठोक बनाया रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 159 रन से हराया

क्वींसटाउन:

ऑल राउंडर कोरी एंडरसन (नाबाद 131 रन) ने बुधवार को एक-दिवसीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाया जिससे न्यूजीलैंड ने आज बारिश से प्रभावित तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 159 रन से शिकस्त दी। एंडरनसन ने 36 गेंदों में शतक ठोका और 17 साल पुराने शाहिद आफरीदी के 37 गेंदों पर शतक बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ डाला।

एंडरसन के इस शानदार प्रदर्शन से जेसी राइडर (51 गेंद, 12 चौके और पांच छक्के से 104 रन) का सैकड़ा भी फीका पड़ गया। इस जोड़ी ने 21-21 ओवर घटाए गए मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट पर 283 रन बनाने में मदद की।

वेस्टइंडीज की टीम को करीब 13.5 रन प्रति ओवर के लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन टीम इसके जवाब में पांच विकेट पर 124 रन ही बना सकी।

अब दोनों टीमें 1-1 से बराबर हो गई हैं, शृंखला के दो मैच और बाकी हैं।

एंडरसन ने शतक जड़ने के लिये केवल 36 गेंद का सामना किया। इस तरह उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के पिछले रिकार्ड को तोड़ दिया जो 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंद में शतक जड़ने का था।

एंडरसन (47 गेंद, छह चौके, 14 छक्के) ने अपनी पारी में 14 छक्के जड़े जो वनडे पारी में भारत के रोहित शर्मा (16) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन (15) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा छक्के हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो महीने पहले और वाटसन ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ ये छक्के जमाए थे।

एंडरसन और राइडर ने चौथे विकेट के लिए 191 रन की भागीदारी निभायी। मैच खराब मौसम के कारण पांच घंटे देर से शुरू हुआ। ब्रैंडन मैकुलम ने 11 गेंद में 33 रन बनाए।

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज जल्द ही मुश्किल में आ गयी जब जानसन चार्ल्स तीसरी ही गेंद पर बिना रन बनाए पैवेलियन लौट गए।

लेंडिल सिमन्स (13) और कीरन पावेल (01) भी सस्ते में आउट हो गए जिससे चौथे ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 19 रन हो गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कप्तान ड्वेन ब्रावो ने नाबाद 56 और नरसिंह यादव ने 29 रन बनाए।