यह ख़बर 14 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

हरफनमौला मैथ्यूज बने श्रीलंका के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान

खास बातें

  • एंजेलो मैथ्यूज को एक साल के लिए श्रीलंकाई टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है। विकेटकीपर दिनेश चांदीमल को उपकप्तान बनाया गया है, जो टी-20 टीम के कप्तान होंगे।
कोलंबो:

हरफनमौला एंजेलो मैथ्यूज को एक साल के लिए श्रीलंकाई टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वह महेला जयवर्धने की जगह लेंगे। जयवर्धने ने श्रीलंकाई टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी।

विकेटकीपर दिनेश चांदीमल को उपकप्तान बनाया गया है, जो टी-20 टीम के कप्तान होंगे। लसिथ मलिंगा टी-20 टीम के उपकप्तान होंगे। चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैचों की शृंखला के लिए 20 खिलाड़ियों का भी चयन किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अनुभवी तिलन समरवीरा, सलामी बल्लेबाज थरंगा परानविताना और विकेटकीपर प्रसन्ना जयवर्धने को टीम से बाहर कर दिया गया है। चार नए खिलाड़ियों - बल्लेबाज के वितानागे और आशीन सिल्वा, मध्यम तेज गेंदबाज दुश्मंता चामीरा और ऑफ स्पिनर थरिंडु कौशल को टीम में जगह दी गई है।