
अर्जुन को अक्सर अपने पिता सचिन तेंदुलकर के मार्गदर्शन में अभ्यास करते देखा जाता है (फाइल फोटो)
खास बातें
- हरफनमौला की हैसियत से खेलते हैं अर्जुन तेंदुलकर
- नेट के दौरान उनकी यॉर्कर बेयरस्टॉ के पंजे में लगी
- बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं अर्जुन
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट में भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है. 17 साल के अर्जुन हरफनमौला की हैसियत से खेलते हैं. वे तेज गेंदबाजी करने के अलावा अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. अर्जुन के इस खेल कौशल की झलक हाल ही में इंग्लैंड में मिली जब उनके एक बेहतरीन यॉर्कर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ पैर पर चोट खा बैठे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले बेयरस्टॉ को लगी यह चोट इंग्लैंड टीम की मुश्किल बढ़ा सकती है. लॉर्ड्स मैदान पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान बुधवार को अर्जुन की यॉर्कर इंग्लिश बल्लेबाज बेयरस्टॉ के पंजे पर लगी. परिणामस्वरूप बेयरस्टॉ को अर्जुन की महज गेंद खेलकर ही लंगड़ाते हुए प्रैक्टिस से बाहर होना पड़ा.
यह भी पढ़ें
Ind Vs Eng: रन लेने के लिए दौड़े बेन स्टोक्स, तो ऋषभ पंत ने निकालीं अजीबोगरीब आवाज़ें - देखें Viral Video
UGC NET Exam 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई
UGC NET Exam 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन, 2 मई से शुरू होगी परीक्षा
समाचार पत्र डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड टीम का सपोर्ट स्टॉफ बेयरस्टॉ की चोट पर निगरानी रखे हुए है. इंग्लैंड की खुशकिस्मती से 27 साल के बेयरस्टॉ के बाएं पैर पर लगी यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. यह पहली बार नहीं है जब अर्जुन को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ अभ्यास करते देखा गया है. तेंदुलकर परिवार का लार्ड्स के पास घर है और उन्हें इस ऐतिहासिक ग्राउंड पर अकसर देखा जाता रहा है. पिछले साल अर्जुन को इंटर जोनल टूर्नामेंट के लिए वेस्ट जोन की अंडर -16 टीम में चुना गया था. पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी अर्जुन को तेज गेंदबाजी के टिप्स दे चुके हैं. अकरम की तरह अर्जुन भी बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं.