यह ख़बर 04 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एशेज : बारिश से रुका मैच, ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट पर 172 रन

खास बातें

  • एशेज शृंखला के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर चायकाल तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 137 बना लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम चायकाल के बाद पांच ओवर में दो विकेट गंवाकर 27 रन और जोड़ पाई थी, कि खराब रोशनी के कारण मैच क
मैनचेस्टर:

एशेज शृंखला के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर चायकाल तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 137 बना लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम चायकाल के बाद पांच ओवर में दो विकेट गंवाकर 27 रन और जोड़ पाई थी, कि खराब रोशनी के कारण मैच को रोकना पड़ा।

इस बीच आई बारिश के कारण मैच इस समय स्थगित है, तथा पहले दिन से मैच पर मजबूत पकड़ बना चुकी ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच अब जीतना मुश्किल होता जा रहा है। दूसरी तरफ इंग्लैंड अब इस मैच को जीतने का नहीं बल्कि ड्रॉ कराने का प्रयास करेगी।

बीच में बारिश रुकने और रोशनी के थोड़ा ठीक होने पर अंपायरों ने इंग्लैंड के कप्तान कुक से स्पिन गेंदबाजी के साथ मैच चालू करने के बारे में पूछा, लेकिन कुक ने इससे इनकार कर दिया।

इससे पहले चौथे दिन इंग्लैंड की पारी 368 रनों पर समेटने के बाद अब तक सात विकेट के नुकसान पर 172 रन बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड पर 331 रनों की भारी बढ़त बना ली है। कप्तान माइकल क्लार्क ने नाबाद 30 रन बनाए हैं।

यदि चौथे दिन का मैच शुरू हो पाता है तो क्लार्क के साथ हैरिस बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।

दूसरी पारी में अब तक वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में सर्वाधिक 41 रनों का योगदान दिया है। वार्नर ने 57 गेंदों में पांच चौके लगाए। वार्नर को टिम ब्रेस्नन ने जोए रूट के हाथों कैच आउट करवाया।

उस्मान खवाजा (28) को ग्रीम स्वान ने क्लीन बोल्ड कर दिया जबकि तेजी से रन जुटा रहे स्टीवन स्मिथ (19) रन आउट हो गए।

ब्रेस्नन और जेम्स एंडरसन ने अब तक दो-दो तथा स्वान और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक-एक विकेट झटके हैं।

इससे पहले, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 527 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 368 रन बनाए।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए थे। केविन पीटरसन (113) के शानदार शतक के बावजूद इंग्लिश टीम दिन की समाप्ति तक पहली पारी की तुलना में 233 रन पीछे रह गई थी और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था।

चौथे दिन इंग्लैंड को फॉलोऑन बचाने के लिए 36 रनों की जरूरत थी, जो तीसरे दिन नाबाद लौटने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड (32) और विकेटकीपर मैट प्रायर (30) ने पूरा कर दिया। ब्रॉड नौ और प्रायर छह रनों पर नाबाद लौटे थे। प्रायर और ब्रॉड ने आठवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 58 रनों की साझेदारी निभाई।

ब्रॉड का विकेट 338 रनों के कुल योग पर गिरा। उन्होंने 66 गेंदों पर सात चौके लगाए जबकि प्रयार ने विषम परिस्थितियों में 98 गेंदों पर चार चौके जड़े। ग्रीम स्वान ने भी 11 रनों का योगदान दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रायर और स्वान को पीटर सिडल ने आउट किया जबकि ब्रॉड को नेथन लियोन ने आउट किया। सिडल ने चार और मिशेल स्टार्क ने तीन विकेट झटके।