केवल यह खिलाड़ी एमएस धोनी के असर के आस-पास पहुंच सकता है, आशीष नेहरा ने कहा

नेहरा ने कहा कि एमएस धोनी तब टीम में आए थे, जब राहुल द्रविड़ का इस्तेमाल मेकशिफ्ट विकेटकीपर के रूप में हो रहा था. और थोड़ी खराब शुरुआत के बाद एमएस धोनी अपनी जगह बना ली और वह दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल को मीलों पछाड़ते हुए बहुत ही आगे निकल गए.

केवल यह खिलाड़ी एमएस धोनी के असर के आस-पास पहुंच सकता है, आशीष नेहरा ने कहा

आशीष नेहरा की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

आशीष नेहरा कोरोनावायरस (coronavirus Pandemic) से हुए लॉकडाउन में मीडिया से खूब बातें कर रहे है. पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग मुद्दों पर विचार रख रह नेहरा (Ashish Nehra) ने कहा कि ऋषभ पंत के पास जबर्दस्त काबिलियत है और उन्हें  लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट में एमएस धोनी के आस-पास के स्तर का ही असर छोड़ेंगे. नेहरा ने कहा कि बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज मुझे नहीं लगता कि ऋषभ पंत को छोड़कर कोई दूसरा खिलाड़ी एमएस धोनी के आस-पास भी कभी पहुंच पाएगा. 

नेहरा ने कहा कि एमएस धोनी तब टीम में आए थे, जब राहुल द्रविड़ का इस्तेमाल मेकशिफ्ट विकेटकीपर के रूप में हो रहा था. और थोड़ी खराब शुरुआत के बाद एमएस धोनी अपनी जगह बना ली और वह दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल को मीलों पछाड़ते हुए बहुत ही आगे निकल गए.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

नेहरा ने कहा कि दिनेश कार्तिक मजबूत तकनीक के साथ असाधारण खिलाड़ी थे, लेकिन जो एमएस धोनी ने किया, वह कार्तिक और पार्थिव पटेल दोनों ही नहीं कर सके. धोनी ने मिले ज्यादातर मौकों को भुनाया. नेहरा ने कहा कि एमएस देखने में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज या एक साउंड विकेटकीपर नहीं लग सके, लेकिन वह निश्चित तौर पर सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं.


साल 2005 में एमएस धोनी के पाकिस्तान के खिलाफ बनाए शतक पर नेहरा बोले कि धोनी की इस पारी ने भारतीय क्रिकेट पर बड़ा प्रभाव छोड़ा. इस पारी ने टीम को यह भरोसा दिया कि हमारे पास भी एक शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाज हो सकता है. शुरुआती मैचों में एमएस को कामयाबी नहीं मिली, लेकिन जब उनके जैसे शख्स को अवसर मिलता है और वह अपना प्रदर्शन करता है, तो उसे पीछे धकेलना बहुत ही मुश्किल होता है. 

VIDEO:  कुछ साल पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नेहरा ने कहा कि आत्मविश्वास ही धोनी की सबसे बड़ी ताकत है और इसी के चलते वह यहां तक पहुंचे हैं.