दक्षिण अफ्रीका के लिए अश्विन साबित होंगे सबसे बड़ा खतरा : डु प्‍लेसिस

दक्षिण अफ्रीका के लिए अश्विन साबित होंगे सबसे बड़ा खतरा : डु प्‍लेसिस

अश्विन (फाइल फोटो)

मोहाली :

टी20 और वनडे सीरीज में जीत के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान धीमे और स्पिनरों के लिये अनुकूल पिचों को लेकर चिंतित है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उनके लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।

यह पूछने पर कि क्या दक्षिण अफ्रीका को मेजबान टीम के अनुकूल विकेट की उम्मीद है, डुप्लेसिस ने कहा, 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि पिच पहले दिन से स्पिन करेगी। आप उम्मीद करते हो और फिर उसके अनुसार योजना बनाते हो।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत में चीजें अतीत की तुलना में अधिक आक्रमक हो गई हैं। पहले पिचें संभवत: तीसरे, चौथे और पांचवें दिन स्पिन लेती थी लेकिन अब पहले दिन से स्पिन लेने लगी हैं।'

पहले दिन से गेंद हो सकती है टर्न
गुरुवार से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट से पूर्व मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में अभ्‍यास सत्र के बाद डुप्लेसिस ने संवाददाताओं से कहा, 'इसका मतलब हुआ कि टेस्ट मैच लंबे समय तक नहीं चलेगा। लेकिन हमारी नजर में अगर टेस्ट मैच सिर्फ तीन दिन चलेगा तो फिर हमें योजना बनाकर आक्रमण करने की कोशिश करेंगे। सुनिश्चित करें कि मौके का इंतजार करें और लय अपने पक्ष में करें।' उन्‍होंने कहा कि चोट के बाद वापसी कर रहे अश्विन से टेस्ट श्रृंखला के दौरान निपटना अहम है। उन्होंने कहा, 'वह बेजोड़ स्पिनर है लेकिन मुझे लगता है कि हमने उसका अच्छी तरह से सामना (टी20 में) किया। अब टेस्ट क्रिकेट का सवाल है लेकिन हालात को देखते हुए उसे अधिक टर्न मिलेगा।' मोहाली के विकेट के बारे में उन्‍होंने कहा, 'यह काफी सूखा लग रहा है। हम पहले दिन से ही गेंद के स्पिन होने की उम्मीद कर रहे हैं। फिलहाल विकेट ऐसा ही लग रहा है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारतीय टीम मैनेजमेंट पर साधा निशाना
डुप्लेसिस ने मुंबई में पांचवें और अंतिम वनडे की पिच की आलोचना के लिए भारतीय टीम प्रबंधन पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अगर वे जीत रहे होते तो कोई शिकायत करते। मुझे लगता है कि यह हार से ध्यान हटाने के लिए है।' डुप्लेसिस ने हालांकि दौरे पर अब तक दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की है। दक्षिण अफ्रीका की टीम मोहाली पर अपना पहला टेस्ट खेल रही है, लेकिन डुप्लेसिस ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज चुनौती के लिए तैयार हैं। उन्‍होंने कहा कि टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की सफलता में तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल की भूमिका अहम होगी।