श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जडेजा और अश्विन का चुना जाना तय है (फाइल फोटो)
स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी तय है. इसके साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली की भारी व्यस्तता चयनकर्ताओं भी न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ क्रमश: टी20 और टेस्ट सीरीज के चयन के लिए होने वाली बैठक में चर्चा का विषय होगी. अश्विन-जडेजा को वनडे से पिछले कुछ समय से ‘विश्राम’ दिया गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नई दिल्ली (एक नवंबर), राजकोट (चार नवंबर) और तिरुवनन्तपुरम (सात नवंबर) में खेलेगा,जबकि श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 16 नवंबर से शुरू होगी.
वीडियो: गावस्कर बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप और चहल
रोटेशन नीति को ध्यान में रखते हुए टी20 टीम में हालांकि कुछ बदलाव हो सकते हैं. आशीष नेहरा दिल्ली में एक नवंबर को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद संन्यास ले लेंगे. उनके स्थान पर अगले दो मैचों के लिए जयदेव उनादकट या बासिल थम्पी को टीम में रखा जा सकता है. यह देखना होगा कि सीमित ओवरों में लगातार खेल रहे भुवनेश्वर कुमार को विश्राम दिया जाता है या नहीं.
Advertisement
Advertisement